Monday, January 18, 2021

!! B Tv9 NEWS !!झांसी के मोठ में बन विभाग ने एक गांव के किनारे पेड़ पर आराम फरमा रहे अजगर सांप

झांसी के मोठ में बन विभाग ने एक गांव के किनारे पेड़ पर आराम फरमा रहे अजगर सांप को पकड़ कर जंगल में सकुशल रूप से छोड़ दिया गया!!
बताया जा रहा है कि मोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम छपार में गांव के किनारे एक पेड़ पर लोगों की अचानक नजर पड़ी तो एक विशालकाय अजगर सांप उन पर आराम फरमा रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग की टीम को दी, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मे रामेश्वर रामेश्वर, आशुतोष ,जगदीश समेत वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया, जिसमें लगभग 10 फुट लंबे अजगर सांप को पकड़कर ग्राम भैवरा के जंगलो में मौजूद बेतवा नदी के किनारे सफल रूप से छोड़ दिया।
AHOK SAGAR  REPORTER (B Tv9 NEWS)

No comments:

Post a Comment