Saturday, January 16, 2021

झांसी में अवैध खनन का खेल

रिपोर्टर महेंद्र सिंह- झांसी में अवैध खनन का खेल सत्ता के रंग में रंगे सत्ता धारियों के संरक्षण में जमकर चल रहा है, जहां पोकलैंड मशीनों के माध्यम से जमकर बेतवा नदी का सीना छल्लनी किया जा रहा है, और बेतवा नदी का सुहाग उजाङने का काम जारी है, और जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है, अब ज़रा इन तस्वीरों को देखियें, जहां बेतवा नदी के बीचो-बीच बड़ी-बड़ी मशीनों से रेत निकाली जा रही है, और धङल्ले से रेत का कारोबार जारी है, दरअसल झांसी जिले के पूँछ थाना क्षेत्र में बने परैछा घाट पर जमकर अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है, ऐसा नहीं कि अधिकारियों की जानकारी में नहीं, लेकिन कुछ सफेद नकाबपोशो की सत्ता की चकाचौंध के आगे प्रशासनिक अधिकारी मजबूर नजर आते है, सूत्रों के हवाले से लगी जानकारी के मुताबिक यह घाट एक सत्ताधारी दल के कद्दावर नेताजी के संरक्षण में चल रहा है, जहां शाम होते ही जमकर पोकलैण्ड मशीनों से अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से किया जा रहा है, जहां अब तक ना तो प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर कार्रवाई करने की जहमत उठाई, ना ही उक्त घाट तक पहुंच सके, जहां हमारी टीम ने पहुंचकर इस सच्चाई को उजागर किया, जहां नदी के बीचो बीच पूरी रात पोकलैंड मशीनों से खनन करके बालू का ढेर लगाया जाता है, और पूरे दिन एलएनटी मशीनों के माध्यम से रेत का कारोबार किया जाता है, इतना ही नहीं रेत का कारोबार निर्धारित जगह से हटकर किया जा रहा है, फिलहाल सत्ता की चकाचौंध के आगे जिला प्रशासन भी मूकदर्शक बना है।

No comments:

Post a Comment