ब्रेकिंग न्यूज यूपी
बस्ती।
एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर पुलिस के हत्थे चढ़े ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य।
बस्ती कोतवाल रामपाल यादव एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र साइबर सेल प्रभारी मजहर खान की संयुक्त टीम ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार उर्फ विक्की को किया गिरफ्तार ।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से पांच आधार कार्ड, एक पैन कार्ड ,एक वोटर आईडी कार्ड, 3 ATM ,दिल्ली मेट्रो के 2 कार्ड ,7 मोबाइल किया बरामद।
एक पासबुक एक चेक बुक, एक खाता ओपनिंग फार्म, 4 सिम कार्ड विभिन्न कंपनियों, के 25 सौ रूपये नगद और एक इको स्पोर्ट कार भी किया बरामद।
लोगों को अपने जाल में फंसा कर अभियुक्तों द्वारा किया जाता था ठगी का कार्य ।
अभियुक्त रंजीत गुप्ता के ऊपर पहले से भी दर्ज हैं चार मुकदमे।
इसके पहले भी साइबर अपराध में जेल जा चुका है अभियुक्त रंजीत गुप्ता।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में एसओजी टीम के बुद्धेश कुमार ,राम सुरेश यादव, अजय यादव, दिलीप कुमार ,आदित्य पांडेय, कोतवाली पुलिस के शिव प्रसाद गौड़, हरेंद्र यादव, सर्विलांस सेल के संतोष यादव ,अनिल कुमार का रहा विशेष योगदान।
रिपोर्ट-विवेक गुप्ता
मो-9628737521
No comments:
Post a Comment