Saturday, January 16, 2021

कालपी-CHC में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की हुई शुरुआत

(Btv9 News) कालपी-CHC में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की हुई शुरुआत 

  प्रथम दिवस में 100 स्वस्थ कर्मियों को लगी वैक्सीन 
 कोरोना वैक्सीन लगने के दौरान स्थानीय प्रशासन रहा मौजूद

कालपी (जालौन)  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीएचसी के तमाम प्रबन्धों के बीच कालपी व बाबई स्वास्थ्य केन्द्र से जुडे करीब एक सैकडा़ लोगो को कोरोना बैक्सीन की डोज दी गई। 
कालपी में पहली डोज स्वास्थ्य कर्मी अर्चना दुवे व दूसरी डोज अश्वनी पाण्डेय को देकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डा०समीर प्रधान ने बताया कि 16 जनवरी से आज देश में  कोरोना बैक्सीन की शुरुआत के प्रथम दिवस में कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जनपद में अन्य  तीन और स्थल चयनित हुये थे। कालपी में प्रथम दिवस पर कोरोना वैक्सीन के पहले कुल 88 लोग चयनित किये गये थे लेकिन देर रात्रि में परिवर्तन सूची में कालपी के 75 व बाबई के दो दर्जन लोगो सहित एक सैकडा लोगों को कोरोना बैक्सीन की डोज देने के लिये दोपहर साढे़ 11 बजे के करीब शुरुआत हुई इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तमाम इंतजाम के बीच पहली डोज कालपी अरबन निकासा की एएनएम अर्चना दुवे व दूसरी नम्बर पर अश्विनी पाण्डेय को प़्वांट 5 एमएल देकर शुरूआत की गई तथा आधा घन्टे तक इन लोगों को और्जबेशन में रखा गया तथा बाद में जाने दिया गया इस दौरान अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ महसूस नहीं हुई है जिस तरह से सुई की नोक लगने का एहसास होता है ठीक वैसा ही महसूस हुआ है।वह पूर्ण रूप से अपने को स्वस्थ्य महसूस कर रहे है।इसके बाद एक के बाद एक स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लाइन में खडे़ होकर डा०सुन्दर सिंह,ड़ा.उदय  वीर व फार्माशिष्ट पुष्पेन्द्र सिंह,सत्यवती पाल,कुन्ती सिंह सहित करीब 80 लोगों ने टीकाकरण कराया।चिकित्सा अधीक्षक डा०समीर प्रधान ने बताया कि दुबारा 28 दिन बाद इन्हीं लोगों को दूसरी डोज दी जायेगी।इस दौरान डिप्टी सीएमओ अशोक चक,पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह,उपनिरीक्षक रवि मिश्रा,विनेश कुमार,डा०उदयवीर सिंह,सन्तोष कुमार सोनी,  आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - अमित कुमार यादव संवाददाता (कालपी)

No comments:

Post a Comment