!!Btv9 NEWS!!
टीम व थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा ट्रक में छिपाकर रखी लगभग 38 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये कुल कीमत लगभग 52 लाख की बरामदगी व दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एसओजी टीम व थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा ट्रक में छिपाकर रखी लगभग 38 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये कुल कीमत लगभग 52 लाख की बरामदगी व दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एसओजी टीम व थाना रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा ट्रक में छिपाकर रखी लगभग 38 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये कुल कीमत लगभग 52 लाख की बरामदगी व दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी दिनांक 06.02.2021 की रात प्रभारी एसओजी टीम देवरिया एवं थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पाण्डेय चक चैराहे के पास से एक ट्रक वाहन संख्याः UP 14 GT 0345 से टिशू पेपर के बन्डल के नीचे छिपाकर रखी गयी हरियाणा निर्मित इम्पीरियल ब्लू अवैध अंग्रेजी शराब की 750 एमएल की 61 पेटी, 375 एमएल की 158 पेटी, 180 एमएल की 46 पेटी तथा मैक डाॅवेल की 750 एमएल की 21 पेटी, 375 एमएल की 172 पेटी, 180 एमएल की 72 पेटी, कुल 530 पेटी बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रूपये है तथा ट्रक वाहन, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये है, इस प्रकार कुल बरामदगी लगभग 52 लाख रूपये की गयी है। इस संबंध में अभियुक्त 01.मो0 तारिफ पुत्र मो0 इंसाद निवासी-मजिदपुरम थाना-कोतवाली जनपद-हापुड़, 02.अफरोज पुत्र जान मोहम्मद निवासी-मसूरी जनपद-गाजियाबाद की गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01.मो0 तारिफ पुत्र मो0 इंसाद निवासी-मजिदपुरम थाना-कोतवाली जनपद-हापुड़,
02.अफरोज पुत्र जान मोहम्मद निवासी-मसूरी जनपद-गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण
01.कुल 530 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब, कीमत 38 लाख रूपये।
02.एक ट्रैक वाहन UP 14 GT 0345 कीमत 14 लाख रूपये।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
01.उ0नि0 गोपाल प्रसाद थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना,
02.उ0नि0 अनिल यादव प्रभारी एसओजी देवरिया,
03.उ0नि0 संतोष यादव एसओजी देवरिया,
04.उ0नि0 घनश्याम सिंह एसओजी देवरिया,
05.मु0आ0 योगेन्द्र प्रसाद एसओजी देवरिया,
06.मु0आ0 अरूण खरवार एसओजी देवरिया,
07.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया,
08.कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया,
09.कां0 मेराज अहमद एसओजी देवरिया
10.कां0 सुदामा यादव एसओजी देवरिया
11.कां0 राहुल सिंह सर्विलांस सेल देवरिया
12.कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल देवरिया
13.कां0 सुधीर मिश्र सर्विलांस सेल देवरिया
14.कां0 साजिद थाना रामपुर कारखाना,
15.कां0 रामअशीष थाना रामपुर कारखाना
रिपोर्टर - विजय तिवारी
"B TV9 NEWS"
No comments:
Post a Comment