"B Tv9news"
चोरों का आतंक आम जन में दहशत
करमा/सोनभद्र
हौशला बुलंद चोरों ने चार जगह किया चोरी
जानकारी के अनुसार बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़कर कर चोरी का प्रयास किया जिसमें दुकानदारों के अनुसार दो जगह सफल रहे दुकानदार निहालु दीन, अमन जनरल स्टोर की दुकान चट्टी करकी माइनर पर है, जहां से चोरों ने लगभग 5किलो किसमिस, बादाम,छोहड़ा, काजू के साथ लॉकर तोड़ कर 15हजार रुपये नगद ले गए।फिर चोरों ने भगवान दास का सटर तोड़ा जहाँ से केला,सेव ,एक पेटी,लाई दो बोरी ले गए। फिर बीरू मुर्गा वाले का ताला तोड़कर 20 लाल मुर्गा ले लिया, और सफेद चार मुर्गा छोड़ दिया।बीरू ने बताया कि हम बहुत गरीब परिवार से है, किसी प्रकार मुर्गा मीट बेच कर परिवार का भरड़ पोषण करतें थे।अब क्या करेंगे।अब मुर्गा खरीदने के लिए कहा पैसा पायेगें। फिर चोरों ने जमालुद्दीन के घर जाकर दुकान खोलने का प्रयास से पहले साइड में जाकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तब तक किसी की आहट मिलने पर।चोरों ने बाहर से दरवाजा बन्द कर पास में नहर पर खड़े होकर देखने लगें।जमालुद्दीन ने बताया हम सब परिवार अपनी पत्नी की बात जग कर दरवाजा खोलने का प्रयास किया, परंतु दरवाजा बाहर से लॉक होने के कारण नहीं खुला तो छत पर जाकर देखा तो पास के माइनर पर एक आदमी नकाब पहनें हमारे घर के तरफ देख रहा है, हम लोगों ने शोर किया तब वह भगा, कसया रोड के तरफ, वहाँ पहले से दो लोग खड़े थे।फिर सब सोर गुल सुनकर कसया रोड के तरफ भागें।लगभग एक बजे हूटर बजती पुलिस की गाड़ी केकराही के तरफ गई।जमालुद्दीन के पास गायत्री ज्वेलर्स के दुकानदार का सटर तोड़ने का असफल प्रयास व अमीन किराना स्टोर पर भी असफल प्रयास किया गया।गायत्री ज्वेलर्स के सटर के पास ईट व साड़ी, हरा ब्लाउज भी मिला है।इधर मौके पर पहुंचे एस आई रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि हमारे पी आर डी के जवान करकी माइनर में थे।लोगों ने कहा कोई नहीं था।नाम पूछने पर बता न सके।उन्होंने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि कोई पशु तस्कर पशुओं को केकराही में नहर से क्रॉस कर मधुपुर के तरफ जाना चाहते हैं, तो लोग मय फोर्स केकराही पहुंच कर जाँच शुरू किया था।फिर हाल स्थानीय लोगों में दहशत फैल गया।क्योंकि चोरों एक रात में चार चार ताला चटकाया, एक दरवाजे को बाहर से लॉक किया।
एस आई रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि चोरी का पर्दाफाश जल्द किया जायेगा !आये दिन चोरी के छोटे छोटे मामले आते रहते हैं जैसे इनको पुलिस प्रशासन का भय ही न हो ऐसा लोगों का कहना है!वही प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह इस संदर्भ में वार्ता करने पर बताया कि पुलिस ऐसे अराजक तत्वों पर खास नजर रख रही है छान बीन जारी है जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर सख्त कार्यवाही की जायेगी!
मकसुद अहमद - संवाददाता
करमा/सोनभद्र "B Tv9news"
No comments:
Post a Comment