Monday, February 1, 2021

सुल्तानपुरा को हराकर मोड़कला क्लब ने जीता फाइनल मैच

सुल्तानपुरा को हराकर मोड़कला क्लब ने जीता फाइनल मैच
 चिरगांव झांसी - आज जनपद झांसी के चिरगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मोड़कला की टीम ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाकर सुल्तानपुरा क्लब टीम को पराजित कर जीत हासिल की।और वहीं मोड़कला टीम के खिलाड़ी राजा यादव ने जीत अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिन्हें मैच का मैन ऑफ द मैच दिया गया तो वही अतिथियों द्वारा प्रथम विजेता टीम को 11,000 एवं द्वितीय टीम को 5100 रुपए एवं कैप्टन को शील्ड व सभी खिलाड़ियों को मेडल एंव जलपान देकर सम्मानित किया गया तो वहीं विजेता टीम के समर्थकों ने जमकर खुशी का जश्न मनाया और मोड़कला क्लब के कैप्टन पंकज यादव ने अपनी टीम को बधाई देते हुए खुशी के साथ धन्यवाद दिया विजेता टीम के खिलाड़ियों में पंकज यादव यशपाल कुशवाहा शीशपाल यादव शैलू यादव राहुल यादव तिलक परिहार निहाल परिहार करन कुशवाहा अंशुल राजपूत कुलदीप राजपूत अर्जुन कुशवाहा एवं राजा आदि लोग मौजूद रहे।

 चिरगांव रिपोर्ट- बृजेन्द्र कुशवाहा !!Btv9 NEWS!!

No comments:

Post a Comment