ऐसे करेगा काम
जानकारी के मुताबिक, Google एक खास फीचर पर काम कर रही है और इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने सेल फोन का उपयोग करके हार्ट रेट व श्वसन दर का माप सकेंगे। Google Fit आपको आपके फोन के कैमरे का उपयोग करके आपकी हार्ट रेट और श्वसन दर का मापने की अनुमति देगा। ये फीचर पिक्सल फोन के लिए गूगल फिट ऐप में उपलब्ध होंगे। जिसे अधिक एंड्राइड डिवाइसेज में एक्सपेंड करने की योजना है।
श्वास संबंधी गतिविधी (respiratory rate) को बताने के लिए कंपनी छाती के फुलाव पर भी ध्यान देगी। जैसे कैमरे के सामने खड़े व्यक्ति की सांस लेने पर छाती कितनी फूलती है और छोड़ने पर कितनी अंदर जाती है। इसके बाद वह इस डाटा को एनालाइज करेगी और यूजर्स को जानकारी देगी। यह गणना इतनी तेजी से होगी कि यूजर्स को बहुत ही कम समय में इसकी जानकारी मिल सकेगी।
हार्टबीट का ऐसे लगेगा पता
गूगल की माने तो फोन के लेंस पर ग्राहकों को अपनी उंगली रखनी होगी। इसके बाद त्वचा का रंग बदलेगा। इसी के आधार पर कैमरा यह पता लगा सकेगा कि आपकी हार्टबीट कितनी है। इसी के साथ आप पल्स रेट को भी नाप सकेंगे। बता दें कि यह ऐप आपको गोल्स को अचीव करने के तरीके को भी बताता है।
अशोक सागर - BTv9 NEWS
No comments:
Post a Comment