बुन्देलखंड में झाँसी के बरुआसागर में ऊर्जा फाउंडेशन के में ऊर्जा फाउंडेशन में चोरी चोरा कांड में शहीदो को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
ऊर्जा फाउंडेशन के बच्चों ने मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि और गाया राष्ट्रीय गीत "वन्दे मातरम " तथा लगाए भारत माता की जय के नारे। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष राशि साहू ने बच्चों को बताया चोरी चोरा घटना के बारे में और कहा की खेल के साथ साथ हमें अपने देश के वीरता पूर्ण इतिहास एवं शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना है जिससे सभी का शारीरिक और मानसिक दोनों विकास हो।
इसी क्रम में ऊर्जा फाउंडेशन के ट्रैनर धर्मेंद्र कुमार रजक ने भी कहा की चौरी चौरा कांड 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा नामक स्थान पर हुई घटना जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह ब्रिटिश पुलिस से अपने हक के लिए भिड़ गया था। जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी, जिससे उनके सभी कब्जेधारी मारे गए। इस घटना के कारण तीन नागरिकों और 22 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। महात्मा गांधी, जो हिंसा के सख्त खिलाफ थे इस घटना के प्रत्यक्ष परिणाम के रूप में 12 फरवरी 1922 को राष्ट्रीय स्तर पर असहयोग आंदोलन को रोक दिया था। इसी क्रम में ट्रैनर पवन कुमार प्रजापति ने भी बच्चों को चोरी चोरा कांड के साथ योगा और अनुशासन में रहने की दी प्रेरणा कार्यक्रम का संचालक ट्रैनर अजय सेन ने किया इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र साहू,महेंद्र प्रजापति, हिमांशु रजक, एवं ऊर्जा फाउंडेशन की समस्त टीम उपस्थित रही|कार्यक्रम के अंत में ऊर्जा फाउंडेशन की अध्यक्षा राशि साहू ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया
रिपोर्टर- आंनद साहू Btv9News
No comments:
Post a Comment