सोमवार को दोपहर मे बारिश होते ही जिला अस्पताल तालाब बन गया। जिससे मरीजों को जांच के बाद क्षेत्रीय निदान केंद्र से मुख्य इमारत में स्ट्रेचर व ह्वील चेयर से लाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीज व उनके तीमारदारों को खासी दिक्कत हुई। पर्चा काउंटर व टीकाकरण केेंद्र तक जाने वाले लोग व ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व कर्मचारी परेशान रहे। यह तस्वीर बारिश के कारण जिला अस्पताल में हुए जलभराव की स्थिति को बयां करने के लिए काफी है। सोमवार को हुई बारिश के कारण जिला अस्पताल का आधा परिसर जलभराव की चपेट में आ गया। क्षेत्रीय निदान केंद्र के साथ ही दंत रोग विभाग की ओपीडी, टीबी क्लीनिक, हृदय रोग विभाग सहित अन्य वार्डों के सामने पानी भरा हुआ था, जिससे यहां पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को हुई।
भारत टीवी9 न्यूज़ गोंडा
No comments:
Post a Comment