Sunday, May 9, 2021

गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र चुनावी रंजिश को लेकर पोर्टर गंज ग्राम पथवलिया में चली गोली

गोंडा ब्रेकिंग न्यूज़
गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र चुनावी रंजिश को लेकर पोर्टर गंज ग्राम पथवलिया में चली गोली एक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल भर्ती मौके पर पहुंची पुलिस पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर दुबे की कर रही है तलाशी बताया जाता है कि राजेंद्र तिवारी जो बब्बू दुबे के समर्थक हैं प्रधानी चुनाव में इस बार उषा देवी जो स्वर्गीय बब्बू दुबे की पत्नी है प्रधान बनी है वर्तमान प्रधान  प्रधानी चुनाव में हार गए हैं किसी बात को लेकर राजेंद्र तिवारी और प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर दुबे की कहासुनी हुई जिसमें चली गोली  बात कही जा रही है। नगर कोतवाल आलोक राव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं 2 को हिरासत में नहीं आया  हल्का दरोगा निशा निषाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची छानबीन की जा रही है आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस l 
ब्यूरो चीफ़ गोंडा - अशोक सागर

No comments:

Post a Comment