गोण्डा - नकली कृषि बीजो की पैकिंग कर उन्नत किस्म के बीज बताकर बिक्री वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली बीज बरामदः-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने कोविड-19 के दृष्टिगत कालाबाजारी करने व धोखाधड़ी कर नकली समान को असली बताकर बिक्री वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। इसी निर्देश के क्रम में थाना खोडारे पुलिस को लॉक डाउन पालन कराने के दौरान नकली व खराब किस्म के कृषि बीजो की पैकिंग कर उन्नत किस्म के बीज बताकर 10 गुना दाम पर बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 27.05.2021 को थाना खोड़ारे के उ0नि0 विश्वास कुमार चतुर्वेदी मय टीम के लॉकडाउन पालन कराने के दृस्टिगत क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर सस्ते व खराब किस्म के कृषि बीजो की पैकिंग कर उन्नत किस्म के बीज बताकर 10 गुना दाम बिक्री करने वाले 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 18 अदद बोरियों में 7 कुन्तल 60 कि0ग्राम धान, 23 अदद प्लास्टिक के पैकेट में 69 कि0ग्राम धान, 8 अदद पैकेट में 4 किलो प्याज के बींज, धान सरसो बीज व मूली बीज के खाली प्लास्टिक के 1215 पैकेट, 01 अदद तराजू व बोरा सिलने की मशीन बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोग दिल्ली से अच्छी कंपनी के पैकेट मंगाकर उसमे सस्ते व खराब किस्म के कृषि बीज भरकर उन्हें उन्नत किस्म के बीज बताकर बाजार में महंगे दामों पर बिक्री करते है। अभियुक्तगणों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. विद्यासागर पुत्र मंगरे चौहान नि0 कूकनगर ग्रण्ट खैराड़ी थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
02. संतराम उर्फ बाहिर उर्फ साधु पुत्र रामासरे नि0 कूकनगर ग्रण्ट खैराड़ी थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-70/21, धारा 419.420.467.468.471 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 18 अदद बोरियों में 7 कुन्तल 60 कि0ग्राम धान।
02. 23 अदद प्लास्टिक के पैकेट में 69 कि0ग्राम धान।
03. 8 अदद पैकेट में 4 किलो प्याज के बींज
04. धान सरसो बीज व मूली बीज के खाली प्लास्टिक के 1215 पैकेट।
05. 01 अदद तराजू, बोरा सिलने की मशीन।
गिरफ्तार कर्ता-
उ0नि0 विश्वास कुमार चतुर्वेदी मय टीम।
ब्यूरो चीफ गोण्डा - अशोक सागर
No comments:
Post a Comment