Wednesday, June 30, 2021

गोण्डा - चोरी की योजना बनाते समय 03 शतिर चोर गिरफ्तार, पूछताछ में चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा ,चोरी का सामान व अवैध तमंचा बरामद

गोण्डा रिपोर्ट - अशोक सागर
          पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए चोरी की घटनाओं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में हो रही छोटी से छोटी चोरियो का जल्द से जल्द खुलासा करने एवं चोरी में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए इन्ही निर्देशों के अनुक्रम में थाना छपिया पुलिस को 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर पूर्व में घटित चोरी की घटनाओं  का खुलासा करने में सफलता मिली है।
          उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना छपिया पुलिस क्षेत्र भ्रमण के दौरान चोरी की योजना बनाते समय 03 शातिर चोरो को मसकनवाॅ गौरा रोड स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा मसकनवाॅ में दिनांक 05.03.2021 को एक घर से अंगूठी, चेन, बैट्री, इन्वर्टर व अन्य समान तथा ग्राम भोपतपुर में स्थित माॅ दुर्गा इण्टर काॅलेज से 05 दिन पूर्व 05 अदद सीलिंग फैन चोरी करने की घटना को स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी करने के उपकरण व निशानदेही से चोरी का समान बरामद किया गया है। अभियुक्त राजेश उर्फ नानबच्चा शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर जनपद बस्ती में हत्या व लूट जैसे जघन्य अभियोग पंजीकृत है। गिरोह का सदस्य सद्दाम भी पूर्व में थाना छपिया द्वारा ही चोरी के मुकदमों में जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. राजेश उर्फ नानबच्चा पुत्र गोली हरिजन नि0 पायरखास थाना छपिया जनपद गोण्डा
02. सद्दाम पुत्र जाॅन मोहम्मद नि0 खालेगाॅव थाना छपिया जनपद गोण्डा।
03. दीपक उर्फ दीपू पुत्र रामसुमेर नि0 भोपतपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-190/21, धारा 401 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-191/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-192/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-193/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0-94/21, धारा 380,457 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-189/21, धारा 380 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 01 अदद माइक्रोटेक इन्वर्टर।
02. 01 अदद बैट्री।
03. 05 अदद सीलिंग फैन।
04. 01 अदद पीली धातु की चेन।
05. 01 जोड़ा पीली धातु कान का टप्स।
06. 03 जोड़ा सफेद धातु पायल।
07. चोरी करने के उपकरण।
08. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस। (राजेश उर्फ नानबच्चा)
09. 02 अदद नाजायज चाकू। (सद्दाम, दीपक उर्फ दीपू)

अभियुक्त राजेश उर्फ नानबच्चा का अपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0स0-491/17, धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-127/18, धारा 394,411 भादवि थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती।
03. मु0अ0सं0-321/18, धारा 302,201 भादवि थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती।
04. मु0अ0सं0-94/21, धारा 380,457 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0-189/21, धारा 380 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।

अभियुक्त सद्दाम का अपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0-205/16, धारा 41,109 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा। 
02. मु0अ0सं0-523/20, धारा 457,380,411 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-05/21, धारा 457,380,411 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-19/21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0-94/21, धारा 380,457 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
06. मु0अ0सं0-189/21, धारा 380 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।

अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू का अपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0-94/21, धारा 380,457 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-189/21, धारा 380 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 विनय कुमार पाण्डेय मय टीम।
ब्यूरो चीफ गोण्डा - अशोक सागर !!B.TV9 NEWS!!

Monday, June 28, 2021

गोण्डा - दो साल से फरार हत्या का मास्टरमांइड 50,000/- का इनामिया हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गोंडा ब्यूरो चीफ - अशोक सागर
  संक्षिप्त विवरणः- विगत दो वर्ष पूर्व थाना तरबगंज क्षेत्र में एक युवक की जघन्य हत्या करने की सनसनीखेज घटना घटित हुई थी। जिसके संबंध में थाना तरबगंज में *मु0अ0सं0- 111/19, धारा 302,201,120बी भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना में संलिप्त 03 सह-अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परन्तु घटना का मास्टरमांइड भारत सिंह अभी तक फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा धारा-82/83 सीआरपीसी (कुर्की) की कार्यवाही भी की जा चुकी थी तथा अभियुक्त मफरुर भी घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को लंबे समय से फरार चल रहे वांछित/इनामी अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए थे।
साथ ही *पुलिस अधीक्षक ने इस सनसनीखेज घटना के मास्टरमांइड भारत सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50,000/- का ईनाम भी घोषित किया था* तथा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में टीमें बनाकर लगायी गयी थी। स्वॉट/सर्विलांस टीम को भी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
 पुलिस अधीक्षक गोण्डा के दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 28.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज व स्वॉट की संयुक्त टीम से मुखबिर खास की सूचना पर इनामिया अभियुक्त भारत सिंह पुत्र अवधराज सिंह नि0 वनगांव डीहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें अभियुक्त घायल हुआ है। *पूछताछ के दौरान अभियुक्त भारत सिंह ने बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी तथा मृतक उसकी पत्नी को भी भगा ले गया था इसी प्रतिशोध के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विश्वनाथ सिंह की हत्या की थी।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. भारत सिंह पुत्र अवधराज सिंह नि0 वनगांव डीहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

बरामदगीः-
01. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस। 

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0- 177/21, धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

हिस्ट्रीशीटर भारत सिंह का आपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0- 74/86,  धारा 394 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0- 75/88, धारा 452,324,323,506 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0- 34/89, धारा 147,148,149,307,302 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0- 158/91, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
05. एनसीआर नं0- 144/92, धारा 323,352 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
06. एनसीआर नं0- 145/92 ,धारा 323,352,504 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
07. मु0अ0सं0- 83/92, धारा 110 जी थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
08. मु0अ0सं0- 103/93, धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
09. मु0अ0सं0- 102/93, धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
10. मु0अ0सं0- 144/01, धारा 147,323,504,506,384 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
11. एनसीआर नं0- 21/08, धारा 323,504,506,427 भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
12. मु0अ0सं0- 38/08, धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
13. मु0अ0सं0- 59/08, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
14. मु0अ0सं0- 59/10 ,धारा 3(1) यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
15. मु0अ0सं0- 111/19, धारा 302,201,120बी भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
16. मु0अ0सं0-  301/2020, धारा-174ए भादवि0 थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारकर्ता टीमः-
01. प्र0नि0 तरबगंज श्री संतोष कुमार सरोज मय टीम ।
02 .एसओजी0 प्रभारी मय टीम ।
ब्यूरो चीफ गोंडा -अशोक सागर

Friday, June 25, 2021

गोंडा - 05 वर्षीय बालक के सनसनीखेज अपहरण एवं 20 लाख की फिरौती मांगने वाले मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 30 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में अपह्रत को कराया सकुशल बरामद, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, साथी अभियुक्त भी गिरफ्तार

गोंडा - 05 वर्षीय बालक के सनसनीखेज अपहरण एवं 20 लाख की फिरौती मांगने वाले मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 30 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड़ में अपह्रत को कराया सकुशल बरामद, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, साथी अभियुक्त भी गिरफ्तार: –
        दिनांक 23.06.2021 की रात्रि थाना वजीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत एक 05 वर्षीय बालक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था । प्रकरण के संज्ञान मे आते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री संतोष कुमार मिश्रा ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल बच्चे की सकुशल एवं शीघ्र बरामदगी करने का कड़ा निर्देश प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज को दिया था । पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज के निर्देशन में टीमो का गठन कर एवं स्वॉट / सर्विलांस टीम को भी बच्चे की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए लगाया था । पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा दिए गए कुशल निर्देशन के फलस्वरूप थाना वजीरगंज पुलिस व स्वॉट टीम को अपह्रत बालक को 30 घण्टे के अन्दर ही बरामद करने में सफलता हासिल हुई ।
                   आज दिनांक 25.06.2021 को अपह्रत बालक की बरामदगी के लिए पुलिस / स्वॉट टीम  क्षेत्र में रवाना थी कि मुखबिर खास नें सूचना दी कि अपह्रत बालक विशाल तिवारी को लेकर दो व्यक्ति प्रस्तावित गौशाला ग्राम नौबस्ता की जंगल झाड़ी में छिपे है । इस सूचना पर पुलिस व एसओजी टीम नें नौबस्ता के जंगल में बदमाशों को घेरने का प्रयास किया तो बदमाशो ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश शिवम राणा के पैर में गोली लग गयी तथा घटना में शामिल साथी अभियुक्त जयचंद पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया । साथ ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक विशाल तिवारी को सकुशल बरामद कर लिया । अभियुक्त शिवम से कड़ाई से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त शिवम राणा एक शातिर अपराधी है जिसने कुछ दिन पूर्व एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ जबरन विवाह करने का प्रयास किया था परन्तु पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपह्रता नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया था नाबालिग बालिका के साथ गलत काम व जबरन शादी न कर पाने के कारण अभियुक्त शिवम नाराज हो गया और उसने अपह्रता बालिका के भाई को दिनांक 23.06.2021 को अपह्रत कर लिया तथा उसके पिता को धमकी दी कि या तो मुझे 20 लाख रुपया दो या फिर मेरा विवाह अपनी लड़की से कर दो नही तो मै इस बच्चे को मार दूंगा । परन्तु पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस घटना को तत्काल संज्ञान लेने एवं उनके निर्देशन में की गयी त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप थाना वजीरगंज पुलिस/स्वॉट टीम ने अपह्रत बालक को सकुशल बरामद कर लिया । अभियुक्त शिवम राणा के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त जयचन्द के पास से एक अदद नाजायज चाकू व घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल बिना नंबर, 01 अदद सैमसंग मोबाइल कीपैड, व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद किये गए है । घटना में कार्यवाही के दौरान थाना वजीरगंज का एक आरक्षी अमित सिंह भी घायल हुआ है । अभियुक्तगणों को वास्ते रिमाण्ड मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है । 
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा अपह्रत बालक की सकुशल बरामदगी पर पुलिस/स्वॉट टीम को 25000/- रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. शिवम राणा पुत्र सूर्यपाल नि0 बगमरवां मौजा किन्दौसा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा ( घायल अभियुक्त )
02. जयचंद पाण्डेय पुत्र श्री चन्द्र पाण्डेय ग्राम महुआरी थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ।

अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 134 / 21, धारा 363,366 भादवि0 थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0- 208 / 21, धारा 364 ए भादवि0 थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 211 / 21, धारा 307 भादवि0 थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0- 212 / 21, धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0-213 / 21, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  व 207 एमवी एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।

बरामदगी-
01. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस ।
02. 01 अदद नाजायज चाकू ।
03. 01 अदद सैंमसंग मोबाइल ( कीपैड ) ।
04. 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल बिना नंबर ।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. प्र0नि0 वजीरगजं मय टीम ।
02. प्रभारी स्वॉट/ सर्विलांस मय टीम ।

ब्यूरो चीफ गोंडा - अशोक सागर (भारत टीवी9)

बलरामपुर में बाइक से टकराकर पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, छह की मौत

बलरामपुर - बलरामपुर थाना क्षेत्र के शिवा नगर चयपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई। कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। यह लोग देवी पाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर दर्शन के लिए जा रहे थे। 
शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे गोंडा से देवीपाटन शक्तिपीठ जा रही तेज रफ्तार कार शिवा नगर चयपुरवा गांव के पास बाइक सवार के टकराकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार छह लोगों को बाहर निकाला। यह सभी लोग डूबने की वजह से बेहोश थे। एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया। परीक्षण के उपरांत डॉक्टर ने सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान उसी गांव के इन्द्रसेन सिंह ने की है। मृतकों में शत्रुघ्न सिंह 52 वर्ष, कृष्ण कुमार सिंह 45 वर्ष, स्नेह लता 44 वर्ष, तनु 15 वर्ष, मिली 14 वर्ष  तथा उत्कर्ष 12 वर्ष शामिल हैं। सभी ग्राम मनियाए मन्हना थाना तरबगंज जनपद गोंडा के निवासी थे। घायल बाइक सवार लाले उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रानी जोत थाना महाराजगंज तराई को इलाज के लिए बहराइच रेफर किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही हैl
ब्यूरो चीफ - भारत टीवी9 न्यूज़

Saturday, June 12, 2021

नई पहल: आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री कोचिंग दिलाएंगे सोनू सूद, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

अभिनेता सोनू सूद ने सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है।
लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी वो लोगों की मदद कर चर्चा में आ जाते हैं तो कभी अपने व्यवहार के कारण। पिछले साल जब कोरोना ने भारत में दस्तक दी तो सोनू सूद सड़क पर उतरे और घर जाने के लिए परेशान मजदूरों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए। इसके बाद से कोरोना की दूसरी लहर में भी उनकी जनसेवा जारी है। सोनू सूद को आम जनता भगवान मानने लगी है और सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते। उनकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है। बेड की कमी हो या ऑक्सीजन की, किसी को घर पहुंचाना हो या कहीं से कहीं और ले जाना हो, सोनू सूद मदद करने से पीछे नहीं हटते। अब अभिनेता ने सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है।
सोनू सूद ने आईएएस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए एक नई पहल संभवम शुरू की है। सोनू ने इसकी घोषणा शुक्रवार को ट्वीट कर की। उन्होंने लिखा, 'करनी है आईएएस की तैयारी... हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। 'SAMBHAVAM' के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं। ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है।'
साथ ही अभिनेता ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त आईएएस कोचिंग स्कॉलरशिप का वादा किया है। ट्विटर पर उनकी पोस्ट के अनुसार, स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है। जो लोग इस स्कॉलरशिप के इच्छुक हैं वो लोग फाउंडेशन की वेबसाइट www.soodcharityfoundation.org पर जाकर खुद को रजिस्टर सकते हैं।  बता दें कि सोनू सूद के सराहनीय कामों को देखते हुए उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने की मांग उठ पड़ी है। दरअसल केंद्र सरकार ने नागरिकों से पद्म विभूषण सम्मान के लिए सुझाव मांगे थे।
ब्यूरो चीफ गोंडा - अशोक सागर

Friday, June 11, 2021

कोरोना से तीन लोगों की मौत, आठ नएकोरोना संक्रमित मिले


रिपोर्ट - अशोक सागर

गोंडा - कोराना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है वहीं कोरोना से बुधवार को तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गये तथा पांच लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं।
जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 120 रह गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 240 लोग जान गवां चुके हैं। तथा 12,153 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिले से कोरोना का संक्रमण खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही गांवो में टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर होने वाले टीकाकरण अभियान में बभनजोत के गाजीपुर गांव के मुसलमान समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्राम गाजीपुर में जहां पर कुल आबादी 1500 है वहीं अल्पसंख्यक आबादी 75 फीसदी बताई जा रही है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के कोरोना टीका लगवाने में कम रुचि को देखते हुए यहां के नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि निजाम खान उर्फ रिंकू ने पहले खुद कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया तथा युवा वर्गों के लोगों को भी वैक्सीन का टीका लगवाया । उसके बाद अपनी एक टीम बनाई और गांव में घर-घर जाकर सबको समझा-बुझाकर कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को बताया की कोविड-19 के वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं है। सरकार हमारे लिए जो भी कर रही फायदे के लिए कर रही है ।

Saturday, June 5, 2021

अधिसूचना के साथ ही सियासत गर्म , पंचायत उपचुनाव

गोंडा-  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही गांवों में एक बार फिर चुनावी सियासत गर्म हो गयी है। पांच प्रधान, चार बीडीसी और रिक्त 3987 पंचायत सदस्यों के पदों के लिए अधिसूचना के बाद नामांकन पर्चों की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गयी।जिला निवार्चन अधिकारी व डीएम मार्कंडेय शाही ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन 6 जून को होगा। इसी दिन दोपहर बाद तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच के बाद 7 जून को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन और 12 जून को मतदान होगा।मतगणना व परिणाम की घोषणा 14 जून को होगी। पंचायत चुनाव में 3987 पंचायत सदस्यों के पद रिक्त होने से 363 पंचायतों का गठन नही हो सका है।
वैसे तो अधिकारियों को उम्मीद थी कि पंचायत सदस्यों के पद निर्विरोध ही हो सकते हैं लेकिन प्रधानों के निर्वाचन के बाद विपक्षी भी सदस्य के पदों पर नामांकन कराकर आने वाले पांच साल तक प्रधानों के सामने चुनौती देने की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में कई पंचायतों में सदस्यों के पदों पर होने वाले चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है।
जिले के 363 प्रधानों का भविष्य सदस्यों के निर्वाचन पर टिका है। ऐसे में प्रधान भी कोरम पूरा करने के लिए सदस्यों को निर्वाचित कराने की कवायद में जुटे हैं। सदस्यों का चुनाव न होने से वह प्रधान होने के बाद भी न तो खातों का संचालन कर पाएंगे और न ही पंचायतों की बैठक। जिले की 1214 ग्राम पंचायतों में से 363 में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या पूरी न होने से गांव की सरकार का गठन भी अभी तक अटका है।
जिले की पांच ग्राम पंचायतों में निर्वाचित प्रधानों का निधन हो चुका है और रिक्त सीटों को उपचुनाव से भरा जाना है। पर्चों की बिक्री के साथ ही इन पंचायतों में चुनाव की संभावना बन रही है।इनमें विकासखंड कर्नलगंज की ग्राम पंचायत धनावा, परसपुर में चरहुंआ, कटराबाजार में टेढ़ी, तरबगंज में गौहानी व नवाबगंज में ग्राम पंचायत नगवा की प्रधान शामिल हैं। इन पंचायतों में कई दावेदार सामने आ रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
रिपोर्ट - अशोक सागर

Wednesday, June 2, 2021

चोरी की 05 अदद मोटरसाईकिलों के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार


 गोंडा -   पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में वाहन चोरो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
        उक्त निर्देश के अनक्रम में थाना नवाबगंज पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना होकर किसुनदासपुर तिराहा पर चेकिग कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि 04 लोग 02 अदद मोटर साइकिलों पर मनकापुर की तरफ से आ रहे है तथा कोल्हमपुर होते हुए अयोध्या जा रहें है जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिले है। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिसबल द्वारा घेराबन्दी कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद मोटरसाईकिल व निशानदेही से 03 अदद अन्य चोरी की मोटरसाईकिलेे बरामद की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे लोग अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर जनपद गोण्डा व आस-पास के जनपदो से मोटरसाईकिल चुराते है तथा उनको अन्य-अन्य स्थानों पर बेंच देते है। अभियुक्तों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. मोहन लाल यादव पुत्र गणेश यादव नि0 पकड़ी मनहाना थाना तरबगंज जनपद गोण्डा। 
02. दीपू साहू उर्फ तेज बहादुर पुत्र समय लाल साहू नि0 ग्राम कैथन पुरवा परसापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
03. भोला पुत्र राजेश निवासी मो0 पोख्ता दरवाजा कस्बा व थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
04. अभिषेक सिंह पुत्र राणा गुलाब सिंह निवासी मो0 कहरान कस्बा व थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0स0 153/21 धारा 41,102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

बरामदगीः-
01. 01 अदद होण्डा लीवो बिना नम्बर प्लेट।
02. 01 अदद होण्डा आई स्मार्ट बिना नम्बर प्लेट।
03. 01 अदद पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट।
04. 01 अदद हीरो होण्डा स्पेलेण्डर बिना नम्बर प्लेट।
05. 01 अदद हीरो स्पेलेण्डर नं0 यू0पी0 42 डी0 7962।

 
गिरफ्तारकर्ता टीमः-
01. प्र0नि0 नवाबगंज राजेश कुमार सिह मय टीम।
ब्यूरो चीफ गोंडा - अशोक सागर