Saturday, November 27, 2021

गोण्डा मा0 मुख्यमंत्री ने की मैजापुर में 450 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले एशिया के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास

गोण्डा देवीपाटन मंडल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद को बड़ा तोहफा दिया। विकासखण्ड कटरा बाजार अन्तर्गत मैजापुर में बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप द्वारा संचालित चीनी मिल परिसर में 450 करोड़ रूपए की लागत से 65.61 एकड़ में बनने वाले 350 के0एल0डी0 प्रतिदिन क्षमता के एशिया के सबसे बड़े एथेनाॅल प्लान्ट का शिलान्यास किया।
एथेनाॅल प्लान्ट का शिलान्यास करने के पहले मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व लाभों का वितरण किया। बटन दबाकर शिलान्यास करने के उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। इसलिए वे आज गोण्डा के किसानों और नौजवानों को बड़ी सौगात देने एक माह के अन्दर दोबारा गोण्डा आए हैं। उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक विवेक सरावगी का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि मैजापुर में बन रहा एथेनाॅल प्लान्ट एशिया का एकमात्र सबसे प्लांट है। इस प्लांट के बनने से जिले के 60 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यह प्लांट जनपद के किसानों व युवाओं के लिए तरक्की का द्वार खोलेगा वहीं 15 मेगावाट विद्युत उत्पादन से पूरे देवीपाटन मण्डल को जगमग करने का भी काम करेगा। उन्होंने कहा कि एथेनाॅल प्लांट बन जाने से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने में मदद मिलेगी तथा गन्ने की खेती के प्रति किसानों का रूझान भी बढ़ेगा। उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीसीएम ग्रुप की एक अलग और अच्छी छाप है जिसका फायदा गोण्डा के किसानों को अवश्य मिलेगा।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से आज जनपद गोंडा में भावी पीढ़ी के लिए एक इतिहास लिख गया है, जिससे विकास के नए क्षितिज आगाज हो सकेगा। एथेनॉल प्लांट के बन जाने पर इसमें हजारों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा,और किसानों की खुशहाली का नया रास्ता खुलेगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलने के साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एथेनॉल प्लांट की स्थापना से पेट्रोल डीजल के लिए खाड़ी देशों को जाने वाला पैसा अब किसानों की जेब में जाएगा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल इकाई मैजापुर चीनी मिल की पेराई क्षमता में अभिवृद्धि की जा रही है। पहले इस इकाई से 32 हजार कुंतल प्रतिदिन गन्ने की पेराई होती थी जिसे बढ़ाकर अब 40 हजार कुंटल प्रतिदिन की पेराई क्षमता हो सकेगी। उन्होंने एथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए मिल के प्रबंध निदेशक विवेक सरावगी को बधाई भी दी।
     मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश के अंदर गन्ना किसानों की स्थिति ठीक नहीं थी, किसान आत्महत्या कर रहा था, किसान अपनी मेहनत से अन्न उत्पादन करता था, उसके लिए क्रय की व्यवस्था नहीं थी, जनता भूख से मरती थी किसान उपज का सही मूल्य न मिलने के कारण आत्म हत्या करने पर मजबूर होता था, प्रदेश में अराजकता व्याप्त थी लेकिन 2017 के बाद प्रदेश के अंदर मा0 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य किया है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर देखने को मिल रही है। विगत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है और समाज के हर तबके के लोगों को बिना किसी भेदभाव के सरकार की हर योजना का लाभ देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसे संकट से उबरने में प्रदेश ने विश्व स्तर पर नाम कमाया है। प्रदेश में अब तक 15 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड का टीका मुफ्त में लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान स्वयं उन्होंने तथा सरकार के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने फील्ड में निकलकर प्रदेश की जनता को संकट से उबारने में सहयोग किया तथा कोविड काल से लेकर अब तक प्रदेश के किसी भी गरीब को भोजन के कारण असमय मृत्यु का सामना नहीं करना पड़ा है। उन्होंने अपील भी की कि जिन्होंने अब तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है वे टीका जरूर लगवा लें।
सरकार की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि अकेले गोण्डा जनपद में चार वर्षों में 42 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करते हुए उन्हें छत मुहैया कराई गई है। इसके अलावा शौचालय, मिशन कायाकल्प, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड व आयुष्मान कार्ड के तहत मेडिकल सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने निवेशकों का आहवान करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है। गुण्डाराज समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब निवेशकों की रूचि साफ दिख रही है और प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश किए जा रहे है, जिसका सीधा लाभ आने वाले दिनों मे प्रदेश की जनता को मिलेगा तथा रोजगार के द्वार भी लगातार खुलते चले जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैजापुर चीनी क्षेत्र में सड़कों का उच्चीकरण शीघ्र कराते हुए बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाय।
           प्रदेश के समाज कल्याणमंत्री रमापति शास्त्री ने मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गोण्डा जनपद को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष स्नेह दिया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप जनपद अब हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की करता चला जा रहा है।
मा0 सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंंिक एशिया के सबसे बड़े एथेनाॅल प्लांट की आधारशिला मुख्यमंत्री जी द्वारा गोण्डा में रखी गई है जो गोण्डा के किसानों के लिए आने वाले दिनों में तरक्की व खुशहाली के द्वार खोलेगा। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी से मैजापुर क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनवाने का आग्रह किया जिस पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
सांसद गोण्डा श्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जनपद और प्रदेश लगातार विकास की नई इबारत लिखता जा रहा है। सड़कें, स्वास्य सेवाएं, शिक्षा, उद्योग, रोजगार सहित हर क्षेत्र में प्रदेश नित नए आयाम को छू रहा है।
क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने जनता की ओर से मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हए कहा कि मैजापुर में एथेनाल प्लांट की स्थापना न केवल कटरा क्षेत्र के किसानों बल्कि गोण्डा जनपद के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर पर मिलेगें।
 कार्यक्रम में बीसीएम ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक विवेक सरावगी, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, सदर प्रतीक भूषण सिंह, गौरा प्रभात वर्मा, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, आबकारी आयुक्त उ0प्र0 सेन्थिल पाण्डियन सी0, आयुक्त, देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, डीएम मार्कण्डेय शाही, एसपी संतोष मिश्रा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीआरओ जयनाथ यादव, डीसीओ ओ0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा जनसमूह उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - अशोक सागर

Thursday, November 25, 2021

बलरामपुर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा जरवा में किसानों, युवाओं,खाताधारकों को जादू प्रोग्राम से किया जागरूक

बलरामपुर (जरवा) - दिनांक 23 नवंबर 2021 को प्रथमा यू पी ग्रामीण  बैंक के तरफ से आये जादूगर ने बैंक की शाखा जरवा के ग्राम विशुनपुर कलन में अपनी जादुई कला को दिखाते हुए किसानों ,युवाओं महिलाओं और खाताधारकों को बैंक की चल रही हर योजनाओं के बारे में बताया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में किसान,युवा,व बच्चों सहित सभी लोगों ने जानकारी हासिल की बैंक शाखा के अधिकारी श्री राना प्रताप सिंह जी ने भी लोगो को  अटल पेंशन योजना,किसान क्रेडिट कार्ड , जनधन खाता आदि योजनाओं के बारे में बताया, जागरूक किया ।
बैंक के तरफ से चलाए जा रहे जादुई प्रोग्राम के माध्यम से, इस मुहीम से ख़ासकर गाँव के व निरक्षर खाताधारकों को बैंक की हर छोटी बड़ी योजना की जानकारी मिलेगी एव वो लोग इसका लाभ भी ले सकेंगे।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो - अशोक सागर

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा चंदवतपुर में किसानों, युवाओं, को जादूगर ने जादू प्रोग्राम से किया जागरूक

गोण्डा (चंदवतपुर) - आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को प्रथमा यू पी ग्रामीण  बैंक के तरफ से आये जादूगर ने बैंक की शाखा चंदवतपुर में अपनी जादुई कला को दिखाते हुए किसानों ,युवाओं महिलाओं को बैंक की चल रही हर योजनाओं के बारे में बताया जिसमे सैकड़ों की संख्या में किसान, युवा, व बच्चों सहित सभी लोगों ने जानकारी हासिल की बैंक शाखा के अधिकारी श्री चंद्र कुमार जी ने भी लोगो को बताया की खाता खुलवाते समय नॉमिनी का नाम फॉर्म में अवश्य भरें ताकि बाद में दिक्कत का सामना न करना पड़े । बैंक के तरफ से चलाए जा रहे जादुई प्रोग्राम के माध्यम से, इस मुहीम से ख़ासकर गाँव के खाताधारकों को बैंक की हर छोटी बड़ी योजना की जानकारी मिलेगी एव वो लोग इसका लाभ भी ले सकेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट - अशोक सागर 

Tuesday, November 16, 2021

कोतवाली नानपारा की पुलिस टीम द्वारा रोती हुई महिला के चेहरे पर लायी गयी मुस्कान


आज दिनांक 16.11.2021 को महिला सुरसाना पत्नी चेतराम निवासी रायगंज थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ने अपने लड़के अंकित व राजकुमार के साथ उपस्थित थाना आकर रोते हुए बताया कि उसका एक झोला जिसमें कुछ कपड़े व करीब 60000 रूपया है, एक अज्ञात आटो पर छूट गया है। उपरोक्त सूचना का प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नानपारा जनपद बहारइच द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी कस्बा इन्चार्ज व अन्य पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर महिला के छूटे हुए झोले की तलाश किया गया तथा एक घंटे के अल्प समय में उस आटो का पता लगाकर महिला के खोये हुए झोले को मय रूपये के पीड़ित महिला को सुपुर्द किया गया । वृद्ध महिला पैसा पाते ही पुलिस टीम को आशीर्वाद व धन्यवाद देते हुए थाना कोतवाली नानपारा से अपने सामान व पैसे के साथ रवाना हुई । उपरोक्त कार्यवाही से आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की हुई वृद्धि ।
*पुलिस टीमः—* 
उ0नि0 श्री अनुराग प्रताप सिंह चौकी इन्चार्ज कस्बा नानपारा बहराइच ।
उ0नि0 श्री मन्तराम थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।
हे0का0 धर्मनाथ गौड़ थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।
का0 अनमोल मिश्रा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।
का0 चन्दन कुमार थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।
आरक्षी चालक रामेश्वर तिवारी थाना को0 नानपारा बहराइच ।
म0आ0 रजनी पाण्डेय थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच ।

दो हज़ार छः सौ ग्यारह सरकारी स्कूलों में 1.75 करोड़ से खुलेंगे स्पोटर्स बैंक

मंडल ब्यूरो रिपोर्ट - अशोक सागर

गोंडा। बेसिक शिक्षा के 2611 स्कूल अब खेल सामग्री से लैस होंगे। हर स्कूल में स्पोर्ट्स बैंक की स्थापना होगी। इसके लिए शासन ने एक करोड़ 75 लाख 65 हजार का बजट दिया है। स्कूलों की प्रबंध समितियों के खातों में बजट भेजा जा रहा है और 30 नवंबर तक स्कूलों में सामग्री क्रय की व्यवस्था हो जाएगी।
इसके तहत प्राइमरी स्कूलों को पांच- पांच हजार, जूनियर व कंपोजिट स्कूलों को दस- दस हजार की दर से बजट दिया गया है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की रुचि के आधार पर खेल सामग्री क्रय होगी। प्रधानाध्यापकों को खेल गतिविधियों के लिए सामग्री की खरीद करनी है।जिले के परिषदीय स्कूलों में चार लाख दस हजार बच्चों का नामांकन इस बार है। ऐसे में खेल प्रतिभाओं की तलाश विभाग ने शुरू कर रखी है। इस दौरान न्याय पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों का आयोजन एक सप्ताह से हो रहा है। 16 नवंबर से ब्लाक स्तरीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है।
इसी बीच आने वाले दिनों में खेल की गतिविधियों के नियमित अभ्यास के लिए विभाग ने बजट जारी किया है। जिले के 1709 प्राइमरी स्कूलों के लिए प्रति स्कूल पांच हजार रूपए की दर से 85 लाख 45 हजार रुपये और 902 कंपोजिट व जूनियर स्कूलों को दस हजार की दर से 90 लाख 20 हजार रुपये का बजट जारी किया है। जिले के 2611 परिषदीय स्कूलों में अब स्पोर्ट्स बैंक की सुविधा होगी। जिससे पारंपरिक खेलों के लिए सामगी रहेगी और शिक्षक छात्रों का अभ्यास कराएंगे।
बच्चों को खेल या योग सीखाने के लिए पहले से दिन तय कर रखा गया है। जिसके तहत हर सप्ताह के शनिवार को नो- बैग डे को लागू कर रखा गया है। इस दिन बच्चों को बैग लेकर नही आना है।
शिक्षक खेल गतिविधियों का आयोजन करेंगे। अभी 100 छात्र संख्या या उससे ऊपर के स्कूलों में खेल अनुदेशक भी नियुक्त कर रखें हैं, इसके अलावा करीब दो सौ से अधिक खेल शिक्षा के शिक्षक भी विभाग में कार्यरत हैं। जिनके माध्यम से स्कूलों में खेल गतिविधियों का आयोजन होता है।

मंडल ब्यूरो रिपोर्ट - अशोक सागर
for any query plz contact 6392992003

Saturday, November 13, 2021

कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को चंदवतपुर कटरा मार्ग पर रखकर किया प्रर्दशन कोतवाली ने समझाकर करया मामला शांत



गोण्डा । कल दिनांक 12/11/2021 को लगभग 11 बजे रात्रि में चंदवतपुर घाट के समीप ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर पलट जाने से ग्राम चंदवतपुर थाना कोतवाली देहात निवासी संतोष पासवान उम्र लगभग 28 वर्ष की मौत हो गयी । सुबह लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ,लाश के वापस आने पर परिजनो व ग्रामीणों में काफी आक्रोश था सभी लोग मिलकर ट्रैक्टर वाहन स्वामी के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर चंदवतपुर कटरा मार्ग पर शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने मौके पर आकर मामला शांत करवाकर उचित कार्यवाही करने की बात कही और प्रदर्शन को बंद करवाकर आवागमन चालू करवाया ।

(खबर सूत्रों के हवाले)

Friday, November 12, 2021

स्कूलों में लगभग एक लाख बच्चों को नही मिलता एमडीएम

रिपोर्ट - अशोक सागर

गोंडा। बेसिक शिक्षा में बच्चों को दोपहर में भोजन देने के लिए बड़े स्तर पर योजना चल रही है। इसके बावजूद एक लाख से अधिक बच्चों को एमडीएम नहीं मिलता है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्कूलों में 60 से 70 फीसदी ही बच्चों को भोजन मिल पाता है, कारण सभी बच्चे स्कूल नही आते हैं। गांवों में पूरी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। कई स्कूलों में राशन न मिलने से भोजन नहीं बन रहा है। ऐसा तब है जब विभाग का दावा है कि कोटेदारों के पास पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध है। राशन न देने का मतलब कहीं न कहीं कोटेदार की मनमानी है। कुछ स्कूलों में स्थिति यह है कि अक्सर चावल-दाल ही बच्चों को दिया जा रहा है। कहीं- कहीं खिचड़ी ही बनता है। अमर उजाला की ओर से स्कूलों की पड़ताल हुई तो पता चला कि नामांकन के सापेक्ष सभी बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है।कोरोना संकट के समय स्कूलों में पढ़ाई बंद रही। उस दौरान का कर्नवजन कास्ट व राशन सीधे बच्चों के अभिभावकों को सीधे दिया गया। इसके बाद पहले जूनियर हाईस्कूल और फिर प्राइमरी स्कूलों को दो चरणों में खोला गया। बच्चों की पढ़ाई परिषदीय स्कूलों में अब पूरी तरह शुरू हो गई और एमडीएम पर विशेष जोर प्रशासन का है। इसी दौरान एमडीएम में मनमानी भी शुरू हो गई है। कई कोटेदार हैं जो राशन देने में ही आनाकानी करते हैं।प्रधानाध्यापकों को उनके पास बार- बार जाना पड़ता है और वह लोग राशन न मिलने की बात कह रहे हैं। विभाग की मानें तो राशन की कोई कमी नही है। जिलाधिकारी ने बीते दिनों दिसंबर माह तक के राशन देने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी कोटे की दुकानों के पास राशन की पर्याप्त उपलब्धता है। इसके अलावा एक लाख से अधिक बच्चों को एमडीएम उनके स्कूल न आने की वजह से नही मिल पा रहा है। शिक्षकों की मानें तो पहले तो उपस्थिति काफी बेहतर है, लेकिन अक्सर कुछ बच्चे नियमित नही आ पाते हैं। इसके लिए प्रयास हो रहा है।
रसोई में लगा रहा ताला, भूखे ही रहे बच्चे
बेलसर (गोंडा)। सरकार भले ही स्कूलों की सेहत ठीक करने के लिए एड़ी चोटी से जोर लगा रही है। फिर भी आपसी तालमेल न मिल पाने से सरकारी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को अमर उजाला की पड़ताल में बेलसर के स्कूलों को हकीकत सामने आ गई। बेलसर के कंपोजित विद्यालय पूरे दयाल में राशन न होने से विद्यालय के रसोई घर में ताला लगा है। बच्चों को दोपहर भोजन मिलना बंद हो गया। यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 345 छात्र पंजीकृत है। पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 78 बच्चे उपस्थित रहे। वहीं प्राथमिक में 183 के सापेक्ष 102 छात्र उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक तसनीम बानो ने बताया की राशन न मिलने से मध्यान्ह भोजन बंद हो गया है। बच्चो को फल दिया गया है। बताया रसोइया की तैनाती है लेकिन राशन न होने से वापस चली जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर अजय कुमार तिवारी ने बताया की खाना न बनाए जाने की सूचना हमारे पास नही है। प्राथमिक विद्यालय हर्षापुर में बच्चों को भोजन तो मिला, लेकिन शिक्षकों कमी से पढ़ाई प्रभावित है।

Wednesday, November 10, 2021

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़़, 03 अदद निर्मित, 01 अदद अर्द्धनिर्मित असलहा व असलहा बनाने के उपकरणों सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट - मंडल प्रभारी अशोक सागर 
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री में संलिप्त अभियुक्तांओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे जिसके क्रम में थाना को0 देहात व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
 दिनांक 09/10.11.2021 की रात्रि को थाना को0 देहात व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम क्षेत्र भ्रमण में रवाना होकर थाना क्षेत्र के बेलवा नोहर चौराहे के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करनपुर, परसपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के निकट कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर दबिश देकर अभियुक्त शिवसहाय पाण्डेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पूछताछ के दौरान अभियुक्त शिव सहाय ने बताया कि वह अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु अवैध तमंचा बनाने व बिक्री करने का काम किया करता हूॅ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 देहात में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. शिव सहाय पाण्डेय पुत्र स्व0 हरिशंकर नि0 सुसुन्ड थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी विवरण-
01. 03 अदद अवैध तमंचा 12 बोर।
02. 01 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर।
03. 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर।
04. शस्त्र बनाने के उपकरण।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-418/21, धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
प्र0नि0 को0 देहात संतोष कुमार तिवारी मय टीम।
प्रभारी स्वाट/सर्विलांस सुनील कुमार सिंह मय टीम

रिपोर्ट - मंडल प्रभारी अशोक सागर 

Friday, November 5, 2021

हत्याकर शव को गन्ने के खेत में छिपाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता -अशोक सागर
  गोण्डा ◆ दिनांक 31.10.2021 को थाना खोड़ारे क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कूकनगर ग्रन्ट रामदत्तडीह में गन्ने के खेत से गुमशुदा संदीप उर्फ सचिन पुत्र विनोद कुमार का शव मिला था, जिसके सम्बन्ध में थाना खोड़ारे पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर तत्काल एस0ओ0जी0, डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट टीम को भेज कर जांच व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कराई थी तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे व प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को निर्देशित किया था। 
         उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 05.11.2021 को थाना खोड़ारे पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये अभियुक्त रामसहाय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. रामसहाय वर्मा पुत्र स्व0 रामतेज वर्मा नि0 कूकनगर ग्रण्ट रामदत्त डीहा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-155/21, धारा 302,201 भादवि थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।


गोण्डा वोडाफोन टावर से लगभग 3 लाख रु0 के सामान चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार


रिपोर्ट -अशोक सागर 
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
          उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कौड़िया पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान वोडाफोन टावर बी0टी0एस0 से डीआरयू कार्ड व केबल चोरी करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों-01. विजय पाल वर्मा, 02. अमृत लाल वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया समान बरामद किया गया।
अभियुक्तों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01. विजय पाल वर्मा पुत्र स्व0 सुखराम वर्मा नि0 राजापुरवा मौजा पुरेसिधारी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
02. अमृत लाल वर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार वर्मा नि0 राजापुरवा मौजा पुरेसिधारी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

संपत्ति के विवाद में बेटों ने मिलकर बाप को उतारा मौत के घाट

गोंडा - जिले के थाना धानेपुर के ग्राम अहिरनडीह में रिटायर चपरासी की उसके ही बहू व बेटों ने हत्या कर दी । छोटे बेटे ने अपने ही सगे भाइयों, भाभी व भतीजों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक हीरालाल भैया (65) हरिभानदत इंटर कॉलेज धानेपुर से चपरासी के पद रिटायर होकर अपने पैतृक गांव में ही रह रहा था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लेकर नमूने लिए हैं। थानाध्यक्ष धानेपुर शेषमणि पांडे ने बताया कि मृतक के छोटे पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम पूरे पंडित वृंदावन के मजरा अहिरनडीह ने दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपने माता-पिता को लेकर दवा कराने गोंडा गया था और इसके बाद उन्हें अपने पैतृक गांव पूरे पंडित वृंदावन के अहिरनडीह में छोड़कर वापस गोंडा चला गया।
सोमवार की रात मां ने मोबाइल से सूचना दी कि जमीन के बंटवारे को लेकर परिजन राम सुरेश यादव पुत्र हीरालाल, प्रदीप यादव पुत्र हीरालाल, हरिशंकर यादव पुत्र प्रदीप यादव, विद्या देवी पत्नी राम सुरेश यादव, नंदकिशोर यादव पुत्र राम सुरेश यादव ने झगड़ा व मारपीट की और पिता को लेकर कहीं गायब हो गए।

सूचना पाकर वह तुरंत अपने पैतृक गांव पहुंचा और खोजबीन करने लगा। उसे पिता का शव दशरथ लाल के खेत में चित पड़ा मिला। उनके सिर से खून बह रहा था और मांस के चीथडे आसपास पड़े हुए थे। युवक ने बताया कि मेरे पिता की हत्या कर दी गई है। वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

रिपोर्ट - अशोक सागर

पति ने डंडे से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

 गोंडा - जिले में बुधवार की देर रात में दंपती के बीच उपजे झगड़े को लेकर पत्नी ने पति को चाकू से गोदा डाला, इससे खफा पति ने उसको डंडे से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। 

इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है। कटरा थाना इलाके के अशोकपुर गांव में यह घटना घटी। अपनी ससुराल में रह रहे 40 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद पुत्र मंगल प्रसाद और उसकी पत्नी 35 वर्षीय मीरा देवी के बीच बुधवार की देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े को लेकर पत्नी मीरा देवी ने अपने ही पति पर चाकू से कई बार हमला किया। इस पर पति लक्ष्मण प्रसाद ने अपना बचाव करते हुए डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि देर रात को अपने कमरे में शराब पीकर आया और लेट गया। 

थोड़ी देर के बाद उसकी पत्नी मीरा देवी ने चाकू से पेट में कई बार हमला कर घायल कर दिया। अपने बचाव के लिए ही बगल में पड़े डंडे से मारने पीटने लगा। जिससे वह बेहोश हो गया। मृतका मीरा देवी की छोटी बहन सरला देवी गांव वालों की मदद से इलाज के लिए पहले कटरा सीएचसी ले गई 

वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका मीरा देवी के तीन बच्चे हैं। शिवा सिंह (16), गेंदा सिंह (10) और 3 वर्षीय चुलबिला है। बड़ा बेटा शिवा सिंह, दिल्ली में रहता है। छोटी बेटी अपने दादा मंगल सिंह निवासी परेड सरकार नगर कोतवाली के यहां रहती है। मंगल सिंह ने बताया कि लक्ष्मण सिंह अपनी ससुराल में ही रहता है। उसके ससुर और सास की मृत्यु हो चुकी थी। घटना के समय उसका छोटा बेटा गेंदा घर पर था। घटना की तहरीर थाने पर दी गई है।

ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए 
लक्ष्मण और मृतका मीरा देवी दोनों की शादी हुए करीब 20 वर्ष हो गए थे। दोनों की तीन संतन भी हैं। इसके बाद भी दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि पत्नी मीरा देवी ने सोते समय हमला कर दिया और अपने बचाव में उसने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट - अशोक सागर 

Wednesday, November 3, 2021

पुलिस अधीक्षक गोण्डा दीपावली के शुभ अवसर पर पहुंचे बाल संरक्षण/शिशु गृह एंव वृद्धाश्रम

गोण्डा ◆  पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार मिश्रा ने दीपावली के शुभ अवसर पर बाल संरक्षण/ शिशु गृह पहुँचकर बच्चों को उपहार, मिठाई, टॉफी चॉकलेट आदि भेंट कर उनके साथ कुछ पल बिताए तथा बच्चो को गोंद में उठाकर दुलार किया। बच्चों ने भी अपनेपन का एहसास पाकर पुलिस अधीक्षक को कहा हैप्पी दिवाली सर। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने वृद्धाश्रम गोण्डा पहुँचकर वृद्धजनो के साथ दीपावली मनाई तथा मिठाई, फल, कम्बल उपहार आदि भेंट कर कुशलक्षेम पूछा तथा उनके साथ कुछ पल बिताकर उन्हे अपने पन का एहसास दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को तुरन्त बताएं आपकी तत्परता से सहायता की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को  निर्देशित किया है कि समय-समय बृद्धाआश्रम आकर बृद्धजनो का कुशलक्षेम पूछते रहे । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप हमारे ही परिवार के सदस्य हैं आप कहीं से अपने आप को असहाय एवं अकेला ना समझे। गोण्डा पुलिस आपसब की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए सदैव तत्पर है । 

रिपोर्ट-अशोक सागर

Tuesday, November 2, 2021

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विधायक से की मानदेय बढ़वाने की मांग

गोंडा -  ब्लॉक परिसर झंझरी में मंगलवार को सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि झंझरी आशीष मिश्रा ने झंझरी ब्लॉक अंतर्गत आने वाली 92 ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ दिवाली मनाया और मिष्ठान का वितरण किया। आयोजन प्रमुख प्रतिनिधि झंझरी आशीष मिश्रा ने किया था। सदर विधायक से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक जी हम लोगों को सम्मानजनक मानदेय दिलवाइए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बीएलओ समेत कई तरह के कार्य लिए जाते हैं। सदर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी बात को जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अवगत कराते हुए विधानसभा चुनाव से पहले कुछ ना कुछ मानदेय बढ़वाया जाएगा। दीपावली को लेकर पहली बार झंझरी ब्लॉक परिसर में एक साथ, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी के कर्मी एक साथ आए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, उमेश तिवारी, श्रीप्रकाश शुक्ल, प्रधान मोकलपुर संदीप चौबे, गड़वलिया बृजेश वर्मा, तरगांव मस्तराम तिवारी, भमैचा दिनेश शुक्ल, छोटू तिवारी, पुत्तन भाई, एडीओ पंचायत झंझरी अनूप श्रीवास्तव, लाल बहादुर सिंह, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - अशोक सागर 


खुशियों के पल, ग्राम प्रहरियों व बच्चो संग पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने दीपावली के शुभ अवसर पर थाना कोतवाली नगर में ग्राम प्रहरियों व बच्चों में बांटी मिठाई, दिए दीपावली उपहार, उपहार पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे, कहा थैंक्यू एसपी सर

रिपोर्ट - अशोक सागर 
            आज दिनांक 02.11.2021 को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में ग्राम प्रहरियों (चौकीदार)  व बच्चो के साथ खुशिंयों के कुछ पल बिताये तथा उन्हे दीपावली त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई व दीपावली उपहार भेंट किये तथा उनके साथ मिलकर दीपावली की खुशियां मनाई ।
पुलिस अधीक्षक ने बच्चो को दुलार किया तथा उन्हे चाकलेट दी । दीपावली उपहार व मिठाईयां पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे, बच्चो ने मुस्कुराते हुए कहा थैन्कू एसपी सर.