बलरामपुर (जरवा) - दिनांक 23 नवंबर 2021 को प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के तरफ से आये जादूगर ने बैंक की शाखा जरवा के ग्राम विशुनपुर कलन में अपनी जादुई कला को दिखाते हुए किसानों ,युवाओं महिलाओं और खाताधारकों को बैंक की चल रही हर योजनाओं के बारे में बताया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में किसान,युवा,व बच्चों सहित सभी लोगों ने जानकारी हासिल की बैंक शाखा के अधिकारी श्री राना प्रताप सिंह जी ने भी लोगो को अटल पेंशन योजना,किसान क्रेडिट कार्ड , जनधन खाता आदि योजनाओं के बारे में बताया, जागरूक किया ।
बैंक के तरफ से चलाए जा रहे जादुई प्रोग्राम के माध्यम से, इस मुहीम से ख़ासकर गाँव के व निरक्षर खाताधारकों को बैंक की हर छोटी बड़ी योजना की जानकारी मिलेगी एव वो लोग इसका लाभ भी ले सकेंगे।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो - अशोक सागर
No comments:
Post a Comment