Saturday, December 18, 2021

झांसा देकर किसान से ठगे 20 हजार रुपये

गोंडा। बालपुर छिटनापुर गांव के मजरे अहिरनपुरवा के रहने वाले एक किसान को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने 20 हजार रुपये ठग लिए। किसान की पत्नी ने बाला बेचकर जालसाज को रुपये दिए थे। इसके बाद जालसाज फरार हो गए । थाना कटरा बाजार क्षेत्र के छिटनापुर गांव के मजरे अहिरनपुरवा निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी शिवनरायन सिंह ने बताया कि गुरुवार को बिना नम्बर की बाइक से तीन लोग उसके घर आये। शिवनरायन के मुताबिक, तीनों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए कहा कि किसानों के लिए उनके पास कई योजना है जिसमें किसानों के खेत में ट्यूबवेल, खेत की बाउंड्रीवॉल, समतलीकरण कराने समेत कई योजना शामिल है। जिसमें किसान को पहले 70 हजार रुपये देने होंगे। किसानों का पंजीकरण कराने के बाद में 10 लाख की राशि से काम कराया जाएगा। शिवनरायन ने बताया कि उनके खेत में उन लोगों ने गड्ढे बनाने का काम शुरू कर दिया।
इसके बाद जालसाजों का एक साथी शिवनरायन को बैंक लेकर गया, लेकिन बैंक बंद था। जालसाजों ने छिटनापुर के टपरा में शिवनरायन को बंधक बना लिया और धमकाया कि खेत में काम शुरू हो गया है तो उसे पैसा देना होगा नहीं तो जेल भेजवा देंगे। शिवनरायन की पत्नी कमला देवी भी मौके पर पहुंच गई।
कमला कान में बाला पहने थी। तीनों कमला को बालपुर बाजार ले गये और कमला ने अपना बाला 20 हजार रुपये में बेचकर उन लोगों को रुपये दे दिए। पैसा हाथ लगते ही वे लोग भाग गये। शिवनरायन का परिवार अभी भी दहशत में है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बब्लू शुक्ल ने बताया कि शिवनरायन ने पुलिस में सूचना नहीं दी है।

No comments:

Post a Comment