इसके बाद जालसाजों का एक साथी शिवनरायन को बैंक लेकर गया, लेकिन बैंक बंद था। जालसाजों ने छिटनापुर के टपरा में शिवनरायन को बंधक बना लिया और धमकाया कि खेत में काम शुरू हो गया है तो उसे पैसा देना होगा नहीं तो जेल भेजवा देंगे। शिवनरायन की पत्नी कमला देवी भी मौके पर पहुंच गई।
कमला कान में बाला पहने थी। तीनों कमला को बालपुर बाजार ले गये और कमला ने अपना बाला 20 हजार रुपये में बेचकर उन लोगों को रुपये दे दिए। पैसा हाथ लगते ही वे लोग भाग गये। शिवनरायन का परिवार अभी भी दहशत में है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बब्लू शुक्ल ने बताया कि शिवनरायन ने पुलिस में सूचना नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment