Sunday, December 5, 2021

डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मिलेगा पीड़िता को न्याय

गोंडा। शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद की चारों तहसीलों में हुआ। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मनकापुर में हुआ। अध्यक्षता डीएम ने की। एसपी सहित अन्य सभी अधिकारी इसमें शामिल हुए।समाधान दिवस में शनिवार को डीएम व एसपी की उपस्थिति में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र एक पीड़ित महिला अपने बेटे को लेकर पहुंची। उसने सभी के सामने एक पूर्व प्रधान पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा उसके साथ जबर्दस्ती की गई और उसके अब एक बेटा भी है, लेकिन पूर्व प्रधान ने उसे भगा दिया है। इस पर डीएम ने पूर्व प्रधान पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने तथा बगल में बैठे एसपी से बेटे का डीएनए टेस्ट कराने को कहा।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने एसएचओ मनकापुर को तत्काल एफआईआर दर्ज करने तथा बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने बताया डीएनए रिपोर्ट आने के बाद यदि बच्चा पूर्व प्रधान का ही निकलता है तो उसे नियमानुसार प्रापर्टी में हक दिलाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का परित्याग उसके पति द्वारा कर दिया गया था। उसके बाद पीड़िता पूर्व प्रधान के साथ रहने लगी और एक बेटे को जन्म दिया। परंतु अब पूर्व प्रधान द्वारा भी उसका परित्याग कर दिया गया है उसे संपत्ति में हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है।
राजदेव बक्श सिंह निवासी शुकुलपुर कोट खास थाना खोड़ारे ने बताया कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया। स्थानीय पुलिस मदद नहीं कर रही है। डीएम ने एसओ खोड़ारे को न्यायालय के आदेश का पालन न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने व अवैध कब्जा हटवाकर 15 दिनों के अन्दर रिपोर्ट देने व विपक्षियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
ग्राम भवाजिदपुर थाना मनकापुर निवासिनी इलायची ने बताया कि वह पिछले आठ वर्षों से अपना नाम खतौनी में दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रही हैं, परन्तु उसका नाम खतौनी में दर्ज नहीं किया गया। मौके पर ही डीएम ने महिला का नाम खतौनी में दर्ज करवाया और उसकी नकल उसे दिलाई।संपूर्ण समाधान दिवस में आम लोगों की शिकायत सुनने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन तीन गो आश्रय केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश डीएम ने दिया। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि वह एडीओ कृषि, एडीओ पंचायत के साथ मिलकर जूट के बोरे उपलब्ध कराएं जिससे गोवंशों को ठंड से बचाया जा सके।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आरएस केसरी, एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती, प्रभारी बीडीओ/प्रशिक्षु एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, सीओ मनकापुर, तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में सुबह डीएम मार्कडेय शाही व एसपी संतोष कुमार मिश्र के पहुंचने पर तहसील व ब्लाक के अधिकारियों ने अनोखे तरीके से डीएम एसपी का स्वागत किया। जन सुनवाई सभागार के सामने सुंदर सी रंगोली सजाई गई थी। अधिकारियों के लिए बुके भेज करने का इंतजाम किया गया था। दीप प्रज्ज्वलन की व्यवस्था की गई थी। पहली बार इस तरह का स्वागत देख अधिकारी भी हर्षित नजर आए। यह सब व्यवस्था एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती, तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा, सीडीपीओ सुशील कुमार सिंह, सुपरवाइजर सुनीता सिंह, निशि द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता सिंह आदि ने किया। इस दौरान आंगनबाड़ी की तमाम महिलाएं भी शामिल हुईं।
रिपोर्ट - अशोक सागर

No comments:

Post a Comment