Sunday, December 12, 2021
स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, चार लाख का नुकसान
इटियाथोक - गोंडा। स्पेयर पार्ट्स की दुकान में शुक्रवार की देररात संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।थाना इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया झूमन के निवासी नसीर मिस्त्री ने बताया कि स्टेशन रोड पर बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। तभी दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख कर लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। तब तक दुकान के अंदर रखा मोटरसाइकिल का करीब चार लाख रुपये का स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गया। घटना की तहरीर थाने पर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगजनी की सूचना मिली है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
गोण्डा (चंदवतपुर) - आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के तरफ से आये जादूगर ने बैंक की शाखा चंदवतपुर में अपन...
No comments:
Post a Comment