Sunday, December 19, 2021

हादसों मेें दो युवकों की मौत

रिपोर्ट - अशोक सागर
गोंडा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी गौतम यादव (20) वजीरगंज बाजार से शनिवार देर रात बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान गुलहरिया नाले के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उसे सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दी वहीं, नगर कोतवाली क्षेत्र के इमरती विसेन गांव निवासी रामरत्न (30) शहर के फोरविसगंज मोहल्ले में शनिवार को एक घर में सीढ़ी लगाकर पेंट कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवारीजनों ने बताया कि इलाज के दौरान 20 हजार रुपये नहीं दे सके तो निजी अस्पताल के चिकित्सक ने शव को शनिवार के दिन शव नहीं ले जाने दिया। कर्जा लाकर रुपये जमा करने के बाद रविवार को शव दिया।बताया कि रामरत्न जिस ठेकेदार के साथ काम रहा था। उसने भी मदद करने से इंकार कर दिया। उधर, नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम निवासी संजीव तिवारी (35) मकान का निर्माण चल रहा था। स्लैब डालने की तैयारी थी। छत की पाड़ से फिसलकर वह नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कटरा बाजार थाना क्षेत्र के वनगांव की रहने वाली पम्मी (27) पत्नी रामानंद रविवार को अपने परिवार के सदस्य के साथ बाइक से कटरा बाजार जा रही थी। रास्ते में बाइक से गिरकर घायल हो गई। घायलाें को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


No comments:

Post a Comment