Wednesday, January 26, 2022

73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रांच चंदवतपुर में फहराया गया तिरंगा

गोंडा । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा चंदवतपुर में शाखा प्रबंधक श्री अमित गुप्ता एव सहायक प्रबंधक श्री चंद्रकुमार जी ने फहराया तिरंगा ।

श्री चन्द्र कुमार
जी ने बताया की गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है। 
           डॉ० भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि संविधान सभा के प्रमुख सदस्य थे. संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयां थीं, जिसमें प्रारूप समिति (ड्राफ्टींग कमेटी) सबसे प्रमुख और महत्त्वपूर्ण समिति थी और इस समिति का कार्य संपूर्ण 'संविधान लिखना' या 'निर्माण करना' था. प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर थे. प्रारूप समिति ने और उसमें विशेष रूप से डॉ. आंबेडकर ने 2 साल, 11 महीने और 18 दिन में भारतीय संविधान का निर्माण किया और संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान सुपूर्द किया।

आधिकारिक तौर पर सविंधान 26 जनवरी, सन 1950 को लागू हुआ था. इस दिन को चुनने की मुख्य वजह लाहौर कांग्रेस अधिवेशन है. इस दिन यानी 26 जनवरी, 1929 को पहली बार पूर्ण गणराज्य का प्रस्ताव पेश किया गया था. इसके लिए ही 26 जनवरी के दिन भारतीय सविंधान को लागू किया गया और तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाखा पर बैंक मित्र व सुरेश कुमार साहू, सीएससी संचालक कल्पनाथ तिवारी ,विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट : अशोक सागर 

No comments:

Post a Comment