Tuesday, January 19, 2021

|| B Tv9 NEWS ||झांसी के शाहजहांपुर में ग्राम बकुंवा के पास निर्माणाधीन सड़क पर गिरकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

!! B tv NEWS !!
झांसी के शाहजहांपुर में ग्राम बकुंवा के पास निर्माणाधीन सड़क पर गिरकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 112 पुलिस द्वारा मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, पीआरवी 0385 के इंचार्ज के मुताबिक जितेंद्र कुमार निवासी ताङौल का घरेलू विवाद हो गया था, जिसको लेकर जितेंद्र कुमार ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त आरोपी को पकड़कर थाने जा रही थी, जिसका शिकायती पत्र देने पीड़ित थाने के लिए आगे आगे जा रहा था, तभी अचानक उसकी बाइक असंतुलित हो गई और वह फिसल कर गिर गया, जिसे आनन-फानन में पीआरवी पुलिस द्वारा मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्टर- नीरज कुशवाहा B tv 9 News 

No comments:

Post a Comment