Monday, January 18, 2021

बरुआसागर एथलेटिक मीट में स्पोर्ट एंड हेल्थ अकेडमी के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

 फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सपोर्ट एंड हेल्थ एकेडमी के खिलाड़ियों ने ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा नगर पालिका स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक मीट में बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें सब जूनियर 100 मी. बालिका वर्ग में रागनी प्रथम बालक वर्ग में कृष्णा प्रथम, 200 मीटर बालिका वर्ग में प्रियंका और पिंकी, ने क्रमशः प्रथम और द्वतीय स्थान ,400 मीटर बालिका वर्ग में उर्मिला प्रथम जबकि मोहिनी द्वितीय स्थान और बालक बर्ग लम्बी कूद में पंकज ने प्रथम स्थान हासिल किया 
जबकि ट्रेनर निशांत पुरोहित प्रिंस विश्वकर्मा कमलेश औरआलोक सिंह कुशवाहा ने एथलेटिक मीट में निर्णायक भूमिका निभाई जबकि ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे खिलाड़ियों की जीत पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह परिहार और सचिव ठाकुर दास कुशवाहा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी l

रिपोर्ट -आनन्द साहू (बरुआसागर) B Tv9 NEWS 

No comments:

Post a Comment