Thursday, January 21, 2021

यूपी एसटीएफ और गोंडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

छात्र गौरव हालदार को सकुशल किया गया बरामद
दिल्ली के डॉक्टर समेत 3 अपहरणकर्ता गिरफ्तार 
दिल्ली के डॉक्टर अभिषेक सिंह ने अपनी परिचित महिला डॉक्टर के साथ रची थी अपहरण की साजिश
बीएएमएस के छात्र गौरव हलदर को महिला ने हनी ट्रैप में फंसा कर बुलाया था मिलने पहले से मौजूद डॉक्टर अभिषेक और उसके 2 साथी नशे का इंजेक्शन देकर गोंडा से ले आए थे दिल्ली,
दिल्ली में अपहरण के बाद गौरव हालदार के पिता से मांगी गई थी 70 लाख की फिरौती
अपहरणकर्ताओं ने 22 जनवरी तक फिरौती का दिया था अल्टीमेटम ,
नोएडा से किया गया डॉक्टर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार गौरव हालदार सकुशल बरामद
रिपोर्टर- अशोक सागर गोंडा !! Btv9 NEWS!!

No comments:

Post a Comment