Wednesday, January 20, 2021

ll B Tv9 NEWS ll गरीब सब्जी बेचने वाली महिलाओं के पेट पर लात मार रहे हैं बड़े दुकानदार*

ll B Tv9 NEWS ll
गरीब सब्जी बेचने वाली महिलाओं के पेट पर लात मार रहे हैं बड़े दुकानदार

  ll B Tv9 NEWS ll    ... झासी.चिरगाँव सब्जी  की  डलिया लगाने बाली महिलाओं  का उत्पीड़न  हो रहा है मैन रोड  नगर  पालिका  चिरगाँव में कई,  बरसों से सड़क किनारे दुकानदारों से 20 फुट की दूरी पर अपनी सब्जी की डलिया लगा दी थी और दुकानदारों को दुकान के पास बैठने के लिए हफ्ता भी देती थी लेकिन अब दुकानदार सब्जी की डलिया लगाने वाली महिलाओं से और पैसे की मांग कर रहे हैं और जब महिलाओं ने दलिया है हटाने से मना कर दिया तो  दुकानदारों ने उनकी सब्जी चौराहे पर फेक दी जिससे उनका नुकसान भी हुआ गरीब महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है जबकि यह महिलाएं नगर पालिका की ओर से रजिस्टर्ड भी है और नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी के कहने पर ही वह  वहां पर कई वर्षों से अपनी सब्जी की दलिया लगाती आई है यह महिलाएं प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए ₹10000 का लोन भी नगर पालिका से लिए हुए भी हैं अब सबसे बड़ी समस्या इन महिलाओं के सामने यह है कि यह महिलाएं जब काम नहीं करेंगे तो उस लोन को कैसे चुका पाएंगे और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे अब देखना यह है कि इन महिलाओं को क्या कोई स्थान इन महिलाओं को दिया जाएगा जहां पर यह महिलाएं अपना व्यवसाय कर सकें क्या उन दुकानदारों पर कोई कार्यवाही प्रशासन करेगा जो इन महिलाओं से अवैध वसूली कर रहे हैं आखिर शासन
 व प्रशासन  चुप  क्यों है! 
 नीरज कुशवाहा तहसील संवाददाता झाँसी (B TV9 )

No comments:

Post a Comment