झांसी-मऊरानीपुर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को मारी गोली
झांसी/बरुआसागर। बुन्देलखंड में झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में मऊरानीपुर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक कार सवार युवक को गोली मार दी। गोली लगने से वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। हमलावर कौन है और उन्होंने गोली क्यों मारी, यह स्पष्ट नहीं हो सका।
झांसी जिले के रक्सा थानान्तर्गत कोटखेरा निवासी बाबू लाल कुशवाहा एक कार चलाता है। घटना की जानकारी देते हुए बरुआसागर थाना प्रभारी ने बताया कि बाबूलाल कार लेकर मऊरानीपुर से झांसी की ओर आ रहा था। बाबूलाल जब बरुआसागर थानान्तर्गत लक्ष्मणगंज के पास पहुंचा तभी एक बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया। जिस पर वह नहीं रुका तो बदमाशों ने फायर कर दिया। जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए घायल को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भर्ती कराया है।
रिपोर्ट आनन्द साहू
No comments:
Post a Comment