Saturday, January 16, 2021

राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के लिये निकाली जनजागरण रैली

राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के लिये निकाली जनजागरण रैली

बुंदेलखंड में झाँसी के  बरुआसागर नगर में राम मन्दिर निर्माण समपर्ण निधि अभियान भगवा ध्वज जागरण यात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे से राम मय हुये बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाले बरुआसागर में राम भक्तों ने सैकड़ों की संख्या मे हर गली मोहल्ले में रामधुन एवं जय श्री राम के नारे का उदघोष करते हुए लोगों को राममंदिर निर्माण में  सहयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरण पैदल यात्रा का शुभारंभ बाबा हरदौल मंदिर कटरा से मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने प्रभु श्री राम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इस जागरण यात्रा की शुरुआत की। इस जागरण यात्रा में नगर के तमाम रामभक्तों में माताए एबम बहिने भी मौजूद रहे। जिसमें इस अभियान के निधि प्रमुख मुकेश नायक, ब्रजविहारी गुप्ता, जगमोहन सरोवगी (बाबूजी), मृदुल तिवारी, हरिमोहन सोनी, शिवम अग्रवाल, वीरेंद्र ठाकुर, रजनीश शर्मा, सुरेंद्र पुरोहित, बृजपाल सिंह राजावत (गुड्डु), रमेश मिश्रा, राजकिशोर अचार्य जी, दिनेश समाधिया काशीराम अहिरवार, किस्सू नेता, बड़कन गुप्ता, आकाश पाल, विजय दुबे, ओमप्रकाश कुशवाहा, सियाराम विश्कर्मा, सुनील शर्मा, अमिनेश गुप्ता, कृष्णा नायक, नयन साहू एवं सभी रामभक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आनंद साहू Btv9

No comments:

Post a Comment