कालपी जालौन समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में एक बूथ 20 यूथ कार्यप्रणाली कार्यक्रम का जोर शोर से प्रचार प्रसार चल रहा है इसी कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रभारी समाजवादी पार्टी थान सिंह यादव के नेतृत्व में करीब 2 दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गांव गांव जाकर ''एक बूथ 20 यूथ'' कार्यक्रम में बूथ प्रभारियों के साथ जातिवार गणना करते हुए सूची का खाका तैयार किया जा रहा है!
वर्ष 2022 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही समाजवादी पार्टी जुट गई है पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची दुरस्त कराने के लिए लगा दिया गया है पार्टी का मानना है कि मतदाता सूची दुरस्त कराने से ही उसके मतदाता बूथ तक पहुंच सकेंगे क्योंकि पिछले चुनाव में उनके काफी मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज नहीं थे !
सपा नेता थान सिंह यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कालपी तहसील के गांव-गांव में जाकर जैसे सुनहटा, कांटा ,करमचंद पुर,दशहरी,अमीषा, में जा जाकर जातिवार गणना कर सूची तैयार की सूची तैयार करने वाले कार्यकर्ताओं में गंधर्व धूता, महेंद्र सिंह यादव शैलेंद्र सिंह तोमर (इटोरा)विवेक यादव (सुरैहती) जगभान सिंह सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे !
रिपोर्ट - अमित कुमार यादव "Btv9News"
No comments:
Post a Comment