Wednesday, February 17, 2021

!!B Tv9 NEWS!! खाताधारक के खाते से 30 हजार गायब,परेशान

करमा,स्थानीय क्षेत्र के केकराही इंडियन बैक से खाता धारक लाल मनी के खाते से 30हजार रुपये गायब खाते धारक के उड़े होश।


प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन बैक केकराही का लगभग चार दिन नेटवर्क फेल होने से खाता धारकों में परेशानी दिखी।आज लगभग 11बजे नेटवर्क आने पर लंबी कतार लग गई।कतार में लगने के बाद जब लाल मनी पिता बब्बन सिंह ,निवासी धौरहा विकास खण्ड राबर्ट्सगंज का नम्बर आया तो बैंक मैनेजर द्वारा कहा गया कि आप के खाते से पैसा निकाल लिया गया है।पैसा बाउचर के अनुसार नहीं है।इतना सुन खाता धारक के होश उड़ गए।उसने कहा कि मैंने पैसा नहीं निकाला।इस पर बैंक मैनेजर संजीव कुमार ने कहा कि आप के खाते संख्या 50295252426 से दो बार 20 -20 हजार बैक से निकाला गया,10 -10 हजार बीसी प्वाइंट पर से निकाला गया है।इस पर खाता धारक ने कहा कि हमने तीस हजार रुपये बीसी प्वाइंट पर से नहीं निकाला है।लालमनी ने बताया कि हमारे रिश्ते दारी में शादी है।हम कैसे शामिल होंगे।अब इतनी बड़ी रकम कहा से आएगी।पाई -पाई करके कोरोना काल में एकत्रित हुए थे।अब खेती भी बिगड़ जाएगी। बहर हाल पैसा कैसे बैक से निकल गया, जाँच के बाद ही पता चल पाएगा।इस समय शादी ब्याह, खेती बाड़ी के काल में बैक से आये दिन सर्वर खराब होने से, बैक कर्मचारियों को इंडियन बैक की पूर्ण ट्रेनिंग न मिलने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।नाम न छापने पर बैक कर्मचारियों ने बताया कि पहले इलाहाबाद बैंक था, जिसमें सिस्टम कुछ और थे,अब इंडियन बैक हो गया जिसमें सिस्टम नये हो गए हैं।जिसमें परेशानी हो रही है।धीरे धीरे सब ठीक हो जायेगा।

 मकसुद अहमद संवाददाता करमा, सोनभद्र !!B Tv9 NEWS!!



No comments:

Post a Comment