Saturday, February 6, 2021

"B Tv9 NEWS" गोंडा-बहराइच ट्रैक के विद्युतीकरण के लिए 28.50 करोड़ का बजट

गोंडा। केंद्रीय बजट में हुई घोषणा के अनुसार गोंडा-बहराइच रेलवे रूट का विद्युतीकरण किया जाएगा। इसके लिए बजट में 28.50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। गोरखपुर-गोंडा वाया बलरामपुर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पहले से चल रहा है। इसमें दूसरे चरण में होने वाले आनंद नगर-सुभागपुर गोंडा के मध्य 170 किलोमीटर रेलवे रूट के लिए भी 116 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।
बहराइच-गोंडा व बलरामपुर जिलों के करीब एक करोड़ लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। बीते एक फरवरी को पेश हुए केंद्रीय बजट का आवंटन शुरू हो गया है। गोंडा-गोरखपुर वाया बलरामपुर के बीच दो फेज में विद्युतीकरण होना है। पहले चरण में गोरखुपर से आनंदनगर तक विद्युतीकरण किया जा रहा है, जबकि दूसरे फेज में आनंदनगर से बलरामपुर होते हुए सुभागपुर तक करीब 170 किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जाना है।

इसके लिए भारत सरकार ने 116 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं। इसके अलावा गोंडा-बहराइच रेल रूट करीब 60 किलोमीटर का भी विद्युतीकरण किया जाना है। यह लाइन अभी एक साल पहले ही ब्रॉडगेज में परिवर्तित की गई थी। लेकिन इस पर अभी ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। कोरोना काल के पहले तक इस पर एक पैसेंजर ट्रेन संचालित की गई थी उसे भी इस समय बंद कर दिया गया है।
लेकिन अब नए सिरे से इस रेल रूट पर विद्युुतीकरण का कार्य होना है जिसके लिए 28 करोड़ 53 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसके लिए अक्तूबर 2021 तक का समय दिया गया है। भारत सरकार ने रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य 2023 तक पूरा करने का वादा किया है। इसके बाद देश में कोई लाइन बिना बिजली के नहीं रह जाएगी।
समयावधि में पूरी होगी परियोजना रेलवे लाइनों के विद्युुतीकरण के लिए आवंटित बजट व समय का जो निर्देश रेलवे बोर्ड से प्राप्त हुआ है उसका अक्षरश: पालन कराया जाएगा। सभी काम समयावधि में पूरी होगी। पूर्वोत्तर रेलवे इसके लिए दृढ़ संकल्पित है।
 रिपोर्ट- अशोक सागर "B Tv9 NEWS"

1 comment: