Saturday, February 6, 2021

"Btv9 NEWS"रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास शर्मा का निधन

रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास शर्मा का निधन हो गया है। विकास तीन दिनों से बीमार थे। गुरुवार शाम उन्होंने नोएडा के कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। 35 वर्षीय विकास कानपुर के रहने वाले थे। 
विकास शर्मा कुछ दिनों पहले कोविड-19 की चपेट में आ गए थे, हालांकि उन्होंने इस महामारी का डटकर मुकाबला किया और सही होकर घर भी आ गए थे।
कुछ दिन पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की देर शाम उनका निधन हो गया। परिजन उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास स्थान कानपुर ले जाकर वहीं उनका अंतिम संस्कार किया।
Btv9 NEWS 

No comments:

Post a Comment