Thursday, May 13, 2021

कोरोना संक्रमित शिक्षक समेत छह की मौत, 93 नए संक्रमित

गोंडा। कोरोना संक्रमण के मामले में जिले को हल्की सी राहत मिल है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आंशिक गिरावट जरूर दर्ज हुुुई है। लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं हुई है। गुरुवार को शिक्षक समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा 93 नए संक्रमित नए संक्रमित पाये गये। 
कोरोना संक्रमण के नए मामले में आंशिक गिरावट जरूर दर्ज हुई है, लेकिन इससे बहुत राहत नहीं मिली। कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। लॉकडाउन के पहले जहां हर रोज 200 से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे थे वहीं इस सप्ताह में प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 93 तक पहुंच गई है।
गुरुवार को शिक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं जनपद में पांच अन्य लोगों की कोरोना से मौत हुई है। शहर के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बजरंगबली श्रीवास्तव की सांस उखड़ने से मौत हो गई। बूढ़ादेवर निवासी रिटायर्ड शिक्षक राम मूरत यादव की मौत हो गई। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 93 लोग संक्रमित पाए गए। 
-कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लगाए गए लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिख रहा है। इस दौरान नए कोरोना मरीजों की संख्या में जहां कुछ हद तक गिरावट आई है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 
इस सप्ताह में नए संक्रमितों का लगातार नीचे आ रहा ग्राफ कुछ राहत दे रहा है। लॉकडाउन के पहले हर रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमण के नए मामलें दो सौ के पार रहती थी। लेकिन इस सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 93 तक आ गई है। लेकिन करीब महीने भर से चला आ रहा कोरोना से मरने वालों की सिलसिला नही थम रहा है। 
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुकुलपुरवा गांव में गुरुवार को लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। यहां पर 17 लोगों की मौत होने के बाद शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी। 
शुकुलपुरवा में बीते 15 दिन के भीतर 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसकी सूचना ग्राम वासियों ने स्वास्थ्य विभाग को देते हुए जांच व सैनिटाइजेशन कराए जाने की मांग की थी। गुरुवार को एसीएमओ एवी सिंह व अधीक्षक डॉ. जेपी शुक्ला टीम के साथ गाव पहुंचे। 
-कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हो रहे टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत तो एक मई से ही होनी थी लेकिन वैक्सीन न उपलब्ध हो पाने टीकाकरण शुरु नही हो सका। तीसरे चरण में 18 साल से 45 साल के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। 
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि 18 प्लस वालों के टीकाकरण की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण शुुरू कर दिया जाएगा। यदि 14 मई तक जिले में वैक्सीन आ जायेगी तो 15 मई से टीकाकरण शुरू कर दिया। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
ब्यूरो संवाददाता गोंडा - अशोक सागर 
           !!B.9TV NEWS!!

No comments:

Post a Comment