इस दौरान विधायक जी ने अनुरोध किया की 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक अपना रेजिस्ट्रेशन कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर, थानाध्यक्ष छपिया, थानाध्यक्ष खोडारे, डा0 तरुण मौर्य सोहरथ वर्मा.डॉ0 ए.के.सिंह बनारसी गुप्ता. राम तीरथ.विक्रम.रघुनंदन पाडेय. शिवकुमार दीपक.बब्लू वर्मा. उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ गोंडा - अशोक सागर
!! भारत 9 टीवी न्यूज !!
No comments:
Post a Comment