Monday, May 17, 2021

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया में वैक्सीनेशन का फीता काटकर विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने किया शुभारंभ

गोंडा: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना अपना कहर बरसा रहा है वहीं दूसरी ओर इससे मुक्ती पाने के लिए हरसंम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। आज यानी सोमवार को बभनजोत व समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया में 18 वर्ष से अधिक के लोगों के वैक्सीनेशन का फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक मा.श्री प्रभात कुमार वर्मा ने  शुभारंभ किया.

इस दौरान विधायक जी ने अनुरोध किया की 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक अपना रेजिस्ट्रेशन कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर, थानाध्यक्ष छपिया, थानाध्यक्ष खोडारे, डा0 तरुण मौर्य  सोहरथ वर्मा.डॉ0 ए.के.सिंह बनारसी गुप्ता. राम तीरथ.विक्रम.रघुनंदन पाडेय. शिवकुमार दीपक.बब्लू वर्मा.  उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ गोंडा - अशोक सागर
   !! भारत 9 टीवी न्यूज !!

No comments:

Post a Comment