महासचिव इंद्रपाल तिवारी ने कहा कि सरकार में बैठे लोग मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए जो भी सरकार करे जल्द से जल्द करें, अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन अरोरा ने कहा कि कर्मचारियों और अधिकारियों को कमजोर मानने की भूल सरकार न करे। संरक्षक राम सजन पांडे व सीतापति राम मिश्र ने भी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि आंदोलन मांग पूरी होने तक चलता रहेगा।शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकमार शुक्ल ने कहा कि सरकार की ओर से किये जा रहे देरी से आक्रोश फैल रहा है। जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र, विजय बरवार, इंद्रप्रताप सिंह, राम प्रताप पांडे, अभिमन्यु मिश्र, नजमी कमाल, विजय नरायन पांडे, ममता सिंह, मधुलिका मिश्रा, दिलीप शुक्ल, शिवशंकर, रामचंद्र तिवारी, दिनेश सिंह, प्रमोद आचार्य, महेंद्र कुमार, कृपा राम, अनूप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अशोक सागर
No comments:
Post a Comment