Tuesday, February 8, 2022

बसपा ने चार सीटों पर बदले प्रत्याशी, जानें कहां पर किस प्रत्याशी का हुआ बदलाव

लखनऊ: बसपा ने 31 जनवरी को जारी सूची में बदलाव किया है। चार सीटों पर पार्टी ने दूसरे प्रत्याशियों को उतारा है।

इलाहाबाद पश्चिम से ओबीसी उम्मीदवार का टिकट काटकर मैदान में मुस्लिम प्रत्याशी पर पार्टी ने दांव खेला है। बता दें कि सुलतानपुर की लंभुआ विधानसभा सीट पर पहले उदय राज वर्मा उर्फ पंकज को टिकट मिला था, लेकिन अब प्रत्याशी बदलकर डॉ. अवनीश कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है।ऐसे ही प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट पर पहले लल्लन सिंह पटेल को उतारा था, अब गुलाम कादिर मैदान में ताल ठोकेंगे। वहीं बारा आरक्षित विधानसभा सीट से पहले डॉ. शिव प्रकाश बसपा के उम्मीदवार थे, लेकिन अब डॉ. अजय कुमार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन अब उनकी जगह मीरा देवी को मैदान में उतारा गया है।


Sunday, February 6, 2022

गोंडा सड़क हादसे में एक युवक की मौत, और एक घायल

रिर्पोट - अशोक सागर
परसपुर गोंडा। गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।ग्राम धनौरा निवासी मो. कादिर (26) शनिवार देर शाम बाइक से परसपुर से घर लौट रहा था। उसके पीछे कयूम (25) निवासी सिंगरिया मोड़ बैठा था। परसपुर-बेलसर रोड पर ग्राम चंदई पांडेय पुरवा मोड़ के पास गन्ना लदे ट्रक की चपेट में बाइक आ गई।उसकी टक्कर से कादिर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे कयूम को गंभीर चोटें आई हैं। कयूम को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उप निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है। कार्रवाई की जा रही है।

Saturday, February 5, 2022

ज्योतिष की आड़ में ठगी करने वाला गिरफ्तार, पांच लाख नब्बे हजार रू0 व जेवरात बरामद

रिर्पोट - अशोक सागर
गोंडा। पुलिस ने ज्योतिषाचार्य बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तथाकथित ज्योतिषाचार्य के पास से पांच लाख 90 हजार रुपये, जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है। तथाकथित ज्योतिषाचार्य लोगों को तरह-तरह से डराकर लोगों से रकम व जेवरात ऐंठता था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 जनवरी को नगर कोतवाली के सुभाषनगर की रहने वाली गुड़िया सोनी पत्नी अर्जुन सोनी ने आरोपी तथाकथित ज्योतिषाचार्य महेंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में महिला ने कहा कि गृह क्लेश के नाम पर आरोपी ज्योतिषाचार्य ने उससे सात लाख 50 हजार रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट व दो अदद सोने की अंगूठी (कीमत करीब एक लाख 50 हजार) की ठगी की थी। एसपी ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली व एसओजी प्रभारी को निर्देश दिए गए थे।
कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने शहर के सर्कुलर रोड पर ज्योतिष केंद्र खोलकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी पं. महेंद्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय दीपचंद्र शर्मा निवासी यू0/115 प्रेमनगर सेकेंड नागलोई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पांच लाख 90 हजार रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट, दो अदद सोने की अंगूठी, कई विभिन्न नाम पते के आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र व घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर ज्योतिषाचार्य का पोस्टर लगवाकर लोगों को ज्योतिष के नाम पर जाल में फंसाकर ठगी करता है।
बताया कि आरोपी के बारे में और जानकारियां एकत्र की जा रही हैं कि अब तक उसने किन-किन लोगों को ठगा है। एसपी ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल पंकज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण यादव, राकेश सिंह, अमित पाठक, अरविंद, अमित यादव, आदित्य पाल, राजू सिंह, अमितेश सिंह, हृदय नारायण सिंह शामिल रहे।

पुलिस मुठभेड में दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को लगी गोली, मात्र 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

रिर्पोट - अशोक सागर 
गोंडा । दिनांक 04/05.02.2022 की रात्रि को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिग लड़की के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके सम्बन्ध में मृतका के पिता द्वारा थाना नवाबगंज में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।  पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु 05 टीमों का गठन किया।
 उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये 25000 रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त महेश यादव को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मात्र 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त महेश यादव को गोली लग गयी। गिरफ्तार अभियुक्त महेश यादव का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है । दूसरे अभियुक्त संजय को भी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार  किया गया है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 50,000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. महेश यादव पुत्र जुग्गीलाल नि0 जोगारायपुरवा मौजा लौव्वावीरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
02. संजय पुत्र रामलगन नि0 हरिहरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0-70/22, धारा 302, 376डी भादवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)(5) एस0सी0एस0 टी0 एक्ट थाना  नवाबगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-71/22, धारा 307 भादवि थाना नवाबंगज जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-72/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-73/22, धारा 307 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0-74/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

बरामदगीः-
01. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
02. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर।

गिरफ्तार कर्ता टीमः-
01. प्र0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना नवाबगंज मय टीम।
02. प्रभारी एस0ओ0जी0 सुनील कुमार मय टीम