Sunday, February 6, 2022

गोंडा सड़क हादसे में एक युवक की मौत, और एक घायल

रिर्पोट - अशोक सागर
परसपुर गोंडा। गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।ग्राम धनौरा निवासी मो. कादिर (26) शनिवार देर शाम बाइक से परसपुर से घर लौट रहा था। उसके पीछे कयूम (25) निवासी सिंगरिया मोड़ बैठा था। परसपुर-बेलसर रोड पर ग्राम चंदई पांडेय पुरवा मोड़ के पास गन्ना लदे ट्रक की चपेट में बाइक आ गई।उसकी टक्कर से कादिर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे कयूम को गंभीर चोटें आई हैं। कयूम को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उप निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है। कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment