Saturday, February 5, 2022

ज्योतिष की आड़ में ठगी करने वाला गिरफ्तार, पांच लाख नब्बे हजार रू0 व जेवरात बरामद

रिर्पोट - अशोक सागर
गोंडा। पुलिस ने ज्योतिषाचार्य बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तथाकथित ज्योतिषाचार्य के पास से पांच लाख 90 हजार रुपये, जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है। तथाकथित ज्योतिषाचार्य लोगों को तरह-तरह से डराकर लोगों से रकम व जेवरात ऐंठता था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 जनवरी को नगर कोतवाली के सुभाषनगर की रहने वाली गुड़िया सोनी पत्नी अर्जुन सोनी ने आरोपी तथाकथित ज्योतिषाचार्य महेंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में महिला ने कहा कि गृह क्लेश के नाम पर आरोपी ज्योतिषाचार्य ने उससे सात लाख 50 हजार रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट व दो अदद सोने की अंगूठी (कीमत करीब एक लाख 50 हजार) की ठगी की थी। एसपी ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली व एसओजी प्रभारी को निर्देश दिए गए थे।
कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने शहर के सर्कुलर रोड पर ज्योतिष केंद्र खोलकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी पं. महेंद्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय दीपचंद्र शर्मा निवासी यू0/115 प्रेमनगर सेकेंड नागलोई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पांच लाख 90 हजार रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट, दो अदद सोने की अंगूठी, कई विभिन्न नाम पते के आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र व घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर ज्योतिषाचार्य का पोस्टर लगवाकर लोगों को ज्योतिष के नाम पर जाल में फंसाकर ठगी करता है।
बताया कि आरोपी के बारे में और जानकारियां एकत्र की जा रही हैं कि अब तक उसने किन-किन लोगों को ठगा है। एसपी ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल पंकज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण यादव, राकेश सिंह, अमित पाठक, अरविंद, अमित यादव, आदित्य पाल, राजू सिंह, अमितेश सिंह, हृदय नारायण सिंह शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment