पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवकुमार पासवान निवासी रैकवारपुरवा अकौनी थाना उमरीबेगमगंज ने थाना उमरीबेगमगंज पर सूचना दी कि वह रात में अपने घर पर सो रहा था, पेशाब करने के लिए उठा तो गांव के अशोक मिश्रा उर्फ टेनू, प्रदीप तिवारी व नन्कू पासवान ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गोली मार दी। एसपी ने बताया कि पड़ताल के दौरान घटना संदिग्ध लगी।
बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 2019 में शिवकुुमार दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज गया था जिसका मुकदमा राम आशीष पासवान की पत्नी द्वारा लिखाया गया था जिसकी पैरवी अशोक मिश्रा व प्रदीप तिवारी कर रहे थे तथा नन्कू पासवान से तालाब के पट्टे का विवाद था उसी द्वेष भावना के कारण उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने के इरादे से शिवकुमार ने अपने साथी छोटू उर्फ शैलेन्द्र, दयाराम, मगनू, प्रदीप सत्यप्रकाश तथा प्रकाश सिंह के साथ मिलकर प्रकाश सिंह कोटेदार के घर पर इसकी साजिश रची।
ब्यूरो चीफ गोंडा - अशोक सागर
No comments:
Post a Comment