लखनऊ: बसपा ने 31 जनवरी को जारी सूची में बदलाव किया है। चार सीटों पर पार्टी ने दूसरे प्रत्याशियों को उतारा है।
इलाहाबाद पश्चिम से ओबीसी उम्मीदवार का टिकट काटकर मैदान में मुस्लिम प्रत्याशी पर पार्टी ने दांव खेला है। बता दें कि सुलतानपुर की लंभुआ विधानसभा सीट पर पहले उदय राज वर्मा उर्फ पंकज को टिकट मिला था, लेकिन अब प्रत्याशी बदलकर डॉ. अवनीश कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है।ऐसे ही प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट पर पहले लल्लन सिंह पटेल को उतारा था, अब गुलाम कादिर मैदान में ताल ठोकेंगे। वहीं बारा आरक्षित विधानसभा सीट से पहले डॉ. शिव प्रकाश बसपा के उम्मीदवार थे, लेकिन अब डॉ. अजय कुमार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन अब उनकी जगह मीरा देवी को मैदान में उतारा गया है।!! भारत टीवी न्यूज़ !!
Tuesday, February 8, 2022
Sunday, February 6, 2022
गोंडा सड़क हादसे में एक युवक की मौत, और एक घायल
रिर्पोट - अशोक सागर
परसपुर गोंडा। गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।ग्राम धनौरा निवासी मो. कादिर (26) शनिवार देर शाम बाइक से परसपुर से घर लौट रहा था। उसके पीछे कयूम (25) निवासी सिंगरिया मोड़ बैठा था। परसपुर-बेलसर रोड पर ग्राम चंदई पांडेय पुरवा मोड़ के पास गन्ना लदे ट्रक की चपेट में बाइक आ गई।उसकी टक्कर से कादिर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे कयूम को गंभीर चोटें आई हैं। कयूम को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उप निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है। कार्रवाई की जा रही है।
Saturday, February 5, 2022
ज्योतिष की आड़ में ठगी करने वाला गिरफ्तार, पांच लाख नब्बे हजार रू0 व जेवरात बरामद
रिर्पोट - अशोक सागर
गोंडा। पुलिस ने ज्योतिषाचार्य बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तथाकथित ज्योतिषाचार्य के पास से पांच लाख 90 हजार रुपये, जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है। तथाकथित ज्योतिषाचार्य लोगों को तरह-तरह से डराकर लोगों से रकम व जेवरात ऐंठता था।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 जनवरी को नगर कोतवाली के सुभाषनगर की रहने वाली गुड़िया सोनी पत्नी अर्जुन सोनी ने आरोपी तथाकथित ज्योतिषाचार्य महेंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में महिला ने कहा कि गृह क्लेश के नाम पर आरोपी ज्योतिषाचार्य ने उससे सात लाख 50 हजार रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट व दो अदद सोने की अंगूठी (कीमत करीब एक लाख 50 हजार) की ठगी की थी। एसपी ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली व एसओजी प्रभारी को निर्देश दिए गए थे।
कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने शहर के सर्कुलर रोड पर ज्योतिष केंद्र खोलकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी पं. महेंद्र शर्मा पुत्र स्वर्गीय दीपचंद्र शर्मा निवासी यू0/115 प्रेमनगर सेकेंड नागलोई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पांच लाख 90 हजार रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट, दो अदद सोने की अंगूठी, कई विभिन्न नाम पते के आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र व घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर ज्योतिषाचार्य का पोस्टर लगवाकर लोगों को ज्योतिष के नाम पर जाल में फंसाकर ठगी करता है।
बताया कि आरोपी के बारे में और जानकारियां एकत्र की जा रही हैं कि अब तक उसने किन-किन लोगों को ठगा है। एसपी ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल पंकज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण यादव, राकेश सिंह, अमित पाठक, अरविंद, अमित यादव, आदित्य पाल, राजू सिंह, अमितेश सिंह, हृदय नारायण सिंह शामिल रहे।
बताया कि आरोपी के बारे में और जानकारियां एकत्र की जा रही हैं कि अब तक उसने किन-किन लोगों को ठगा है। एसपी ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल पंकज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण यादव, राकेश सिंह, अमित पाठक, अरविंद, अमित यादव, आदित्य पाल, राजू सिंह, अमितेश सिंह, हृदय नारायण सिंह शामिल रहे।
पुलिस मुठभेड में दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को लगी गोली, मात्र 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
रिर्पोट - अशोक सागर
गोंडा । दिनांक 04/05.02.2022 की रात्रि को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिग लड़की के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके सम्बन्ध में मृतका के पिता द्वारा थाना नवाबगंज में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु 05 टीमों का गठन किया।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये 25000 रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त महेश यादव को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मात्र 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त महेश यादव को गोली लग गयी। गिरफ्तार अभियुक्त महेश यादव का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है । दूसरे अभियुक्त संजय को भी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 50,000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. महेश यादव पुत्र जुग्गीलाल नि0 जोगारायपुरवा मौजा लौव्वावीरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
02. संजय पुत्र रामलगन नि0 हरिहरपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0-70/22, धारा 302, 376डी भादवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)(5) एस0सी0एस0 टी0 एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-71/22, धारा 307 भादवि थाना नवाबंगज जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-72/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-73/22, धारा 307 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0-74/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
बरामदगीः-
01. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
02. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर।
गिरफ्तार कर्ता टीमः-
01. प्र0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना नवाबगंज मय टीम।
02. प्रभारी एस0ओ0जी0 सुनील कुमार मय टीम
Wednesday, January 26, 2022
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रांच चंदवतपुर में फहराया गया तिरंगा
गोंडा । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा चंदवतपुर में शाखा प्रबंधक श्री अमित गुप्ता एव सहायक प्रबंधक श्री चंद्रकुमार जी ने फहराया तिरंगा ।
डॉ० भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि संविधान सभा के प्रमुख सदस्य थे. संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयां थीं, जिसमें प्रारूप समिति (ड्राफ्टींग कमेटी) सबसे प्रमुख और महत्त्वपूर्ण समिति थी और इस समिति का कार्य संपूर्ण 'संविधान लिखना' या 'निर्माण करना' था. प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर थे. प्रारूप समिति ने और उसमें विशेष रूप से डॉ. आंबेडकर ने 2 साल, 11 महीने और 18 दिन में भारतीय संविधान का निर्माण किया और संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान सुपूर्द किया।
आधिकारिक तौर पर सविंधान 26 जनवरी, सन 1950 को लागू हुआ था. इस दिन को चुनने की मुख्य वजह लाहौर कांग्रेस अधिवेशन है. इस दिन यानी 26 जनवरी, 1929 को पहली बार पूर्ण गणराज्य का प्रस्ताव पेश किया गया था. इसके लिए ही 26 जनवरी के दिन भारतीय सविंधान को लागू किया गया और तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट : अशोक सागर
Thursday, January 13, 2022
स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने का युवाओं ने लिया संकल्प
मंडल चीफ - अशोक सागर
गोंडा। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती बुधवार को युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।शहर के श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य नियंता हरिनाथ सिंह, मुख्य वक्ता डॉ. आईडी सिंह, नृपेंद्र मिश्रा एवं नीतू चंद्रा ने शुभारंभ किया। डॉ. पंकज त्रिपाठी, वैष्णवी टंडन, सरिता सिंह, विजय सिंह, सुनील यादव, रामकुमार व दिलीप उपस्थित रहे। विकास खंड हलधरमऊ के हड़ियागाड़ा गांव में स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रबंधक डॉ. माखन सिंह व आयोजक विवेक सिंह ने सभी कवियों का सम्मान किया। कवि जयदीप सिंह सरस ने कविता पाठ के माध्यम से आज की राजनीति पर शिकंजा कसते हुए लोगों को खूब हंसाया।कवि कृष्ण कुमार सिंह दीप ने कविता के माध्यम से कोरोना के बचाव की अपील की। कवि संदीप सुरीला, मुकेश ने कवित सुनाया। मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलना चाहिए। दिग्विजय सिंह, समाजसेवी अविनाश सिंह, प्रधान रमेश सिंह, प्रयाग दत्त मिश्र, यशकरन सिंह, विनय ओझा, विनय भास्कर सिंह, अनिल सिंह, वीर बहादुर सिंह, राम प्रताप सिंह, राजन, जितेंद्र आदि मौजूद रहे। महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कालेज बेलसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। एनसीसी के लेफ्टिनेंट आनन्द कुमार पांडेय, स्तुति मिश्रा, काजल जायसवाल, राहुल तिवारी, महेश विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। मनीष कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, पंकज बाबा, रंजीत कुमार, अमित वर्मा, पवन कुमार गुप्ता, लक्ष्मीनारायण मिश्र उपस्थित रहे। वजीरगंज के अशोकपुर टिकिया में शांती फाउंडेशन ने ऑनलाइन व ऑफलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला एवं स्वामी विवेकानन्द सम्मान समारोह का आयोजन किया। चित्रकार गया प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद का पोस्टर बनाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि कार्यशाला में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।संगठनों की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मनकापुर नगर इकाई ने राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया। प्रांत कार्यसमिति सदस्य संजय यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को विद्यार्थी परिषद आदर्श मानती है। प्रधानाचार्य सर्वेश ने कहा कि आज के दौर में देश का युवा केवल फोन में व्यस्त होकर रह गया है। राम हौसला शर्मा, नगर मंत्री शुभम तिवारी, राकेश निरंजन, नवीन श्रीवास्तव, अमित वर्मा, बलबीर वर्मा, पूजाराम ठाकुर, दुर्गेश शुक्ल, दीपक कुमार, दिवाकर सिंह मौजूद रहे।
नवाबगंज के कटरा कुटी धाम मंदिर पर कार्यक्रम हुआ। सर्वेश सिंह ने कहा कि हमारे कार्य प्रणाली में विज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक विज्ञान का समावेश होना चाहिए। राजेंद्र तिवारी, सुरेंद्र सिंह फौजी, मीडिया प्रभारी अरुण सिंह ने विचार व्यक्त किया। पीठ के महंत स्वामी चिन्मयानंद, रामविलास चौरसिया, राजेंद्र तिवारी, सुरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, श्री नारायण, गौरीशंकर गुप्ता, राका शर्मा, रजनीश कमलापुरी, धर्मेंद्र सोनी, राधेश्याम चौरसिया रहे। जूपिटर चिल्ड्रेन एकेडमी, पकड़ी बाजार में प्रबंधक केके श्रीवास्तव के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में हीरालाल पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, हरगोविंद गुप्ता, अभय सिंह, विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, रिचा श्रीवास्तव, सोनिया सिद्दीकी, फिजा सिद्दीकी मौजूद रहे।
भारत टीवी न्यूज
Sunday, December 19, 2021
हादसों मेें दो युवकों की मौत
रिपोर्ट - अशोक सागर
गोंडा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
गोण्डा (चंदवतपुर) - आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के तरफ से आये जादूगर ने बैंक की शाखा चंदवतपुर में अपन...