Sunday, December 19, 2021

हादसों मेें दो युवकों की मौत

रिपोर्ट - अशोक सागर
गोंडा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी गौतम यादव (20) वजीरगंज बाजार से शनिवार देर रात बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान गुलहरिया नाले के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उसे सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दी वहीं, नगर कोतवाली क्षेत्र के इमरती विसेन गांव निवासी रामरत्न (30) शहर के फोरविसगंज मोहल्ले में शनिवार को एक घर में सीढ़ी लगाकर पेंट कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवारीजनों ने बताया कि इलाज के दौरान 20 हजार रुपये नहीं दे सके तो निजी अस्पताल के चिकित्सक ने शव को शनिवार के दिन शव नहीं ले जाने दिया। कर्जा लाकर रुपये जमा करने के बाद रविवार को शव दिया।बताया कि रामरत्न जिस ठेकेदार के साथ काम रहा था। उसने भी मदद करने से इंकार कर दिया। उधर, नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम निवासी संजीव तिवारी (35) मकान का निर्माण चल रहा था। स्लैब डालने की तैयारी थी। छत की पाड़ से फिसलकर वह नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कटरा बाजार थाना क्षेत्र के वनगांव की रहने वाली पम्मी (27) पत्नी रामानंद रविवार को अपने परिवार के सदस्य के साथ बाइक से कटरा बाजार जा रही थी। रास्ते में बाइक से गिरकर घायल हो गई। घायलाें को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पहली बार RTI दाखिल कर रहे हैं, रखें इन बातों का ध्‍यान, वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में...!

पहली बार RTI दाखिल कर रहे हैं, रखें इन बातों का ध्‍यान, वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में...!
भारत सरकार विभाग या राज्य के विभागों में 
ऑनलाइन आरटीआई कैसे दायर की जाती है?

सूचना का अधिकार अधिनियम क्या है? 
...............................................

🔴  ऑनलाइन आरटीआई कैसे दायर की जाती है ❓ 

सबसे पहले आपको www.rtionline.gov.in  पर जाना होगा। 
1 आपको "Submit Request" बटन पर क्लिक करना होगा।
2. क्लिक करने के बाद आपको मांगी गई जानकारियां भरनी होंगी।
3.वर्तमान में आवेदन के लिए 3000 कैरेक्टर्स निर्धारित किए गए हैं।
4.यदि आपके आवेदन का टेक्स्ट 3000 कैरेक्टर्स से अधिक है, तो आप “Supporting Document” कॉलम का उपयोग कर अपनी जानकारियों की फाइल अटैचमैंट के तौर पर अपलोड कर सकते हैं।  
5.पहले पेज पर सभी जानकारियां भरने के बाद आपको “Make Payment” विकल्प पर क्लिक कर तय राशि का भुगतान करना होगा।
6.आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के ज़रिए यह भुगतान कर सकते हैं।भुगतान के बाद आप अपना आवेदन सब्मिट कर सकते हैं।
 7. यदि आप बीपीएल कैटेगरी में आते हैं तो आपको ये भुगतान नहीं करना होगा। लेकिन इस दौरान आपको आवेदन के साथ इसके सर्टिफिकेट की कॉपी ज़रूर अपलोड करनी होगी।

✔︎ जैसे ही आपका आवेदन सब्मिट होगा, आपको एसएमएस या ईमेल के ज़रिए एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसकी मदद से आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे।वेब पोर्टल के ज़रिए आपका आवेदन इलेक्ट्रॉनिकली संबंधित विभाग या मंत्रालय के नोडल अधिकारी को पहुंच जाता है। है ना आसान?  

बस इस तरह से आप बिना किसी परेशानी के अपनी आरटीआई दायर कर सकते हैं।     

🔴. DELHI GOVERNMENT ONLINE RTI LINK -- 
https://rtionline.delhi.gov.in
RAJASTHAN GOVERNMENT ONLINE RTI LINK --
https://rti.rajasthan.gov.in/

BIHAR ONLINE RTI LINK-
https://jaankari.bihar.gov.in/

UTTAR PRADESH ONLINE RTI LINK-
https://rtionline.up.gov.in/

TAMIL NADU ONLINE RTI LINK-
https://rtionline.tn.gov.in/

KARNATAKA ONLINE RTI LINK-
https://rtionline.karnataka.gov.in/

KERALA ONLINE RTI LINK-
http://rti.img.kerala.gov.in/RTI/index.jsp

OTHER STATES ONLINE WEBSITE LINK
https://rti.gov.in/rti/states.asp

🔴. ऑफलाइन तरीके से आरटीआई कैसे दायर की जाती है? 
...........................................................
✔︎ सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जिस विषय पर आरटीआई दायर कर रहे हैं, वो किस विभाग के तहत आता है। क्या वह विभाग केंद्र सरकार के तहत आता है? राज्य सरकार के अधीन आता है? या फिर किसी लोकल अथॉरिटी के अधीन?

✔︎  जैसे ही इसकी पुष्टि हो जाए, आप अपना आरटीआई आवेदन लिख सकते हैं। 

✔︎  अच्छी बात ये है कि आप हिंदी या अंग्रेज़ी के अलावा स्थानीय भाषा में भी अपनी आरटीआई दायर कर सकते हैं। 

 ✔︎  यदि आपको इसमें किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो आप जन सूचना अधिकारी (Public Information Officer) से भी आवेदन लिखने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।आवेदन की शुरुआत में आपको संबंधित विभाग के जन सूचना अधिकारी को संबोधित करना होगा। 

 ✔︎  साथ ही विषय (subject line) में आपको यह बताना पड़ेगा कि आप आरटीआई ऐक्ट-2005 के तहत सूचनाएं चाहते हैं।

✔︎   इसके बाद आपको विस्तार से सारे सवाल लिखने होंगे, ताकि आपको सिलसिलेवार तरीके से जवाब मिल सके। 

✔︎  आप चाहें, तो जानकारियों से संबंधित दस्तावेज़ भी मांग सकते हैं। हालांकि इसके लिए आप से 2 रुपये प्रति पेज के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे।

✔︎  आवेदन के साथ आपको निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। अलग-अलग राज्यों में यह राशि 10 से 50 रुपये के बीच हो सकती है। ये भुगतान कैश, बैंक ड्राफ्ट या मनी ऑर्डर के ज़रिए किया जा सकता है। 
यदि आप बीपीएल कैटेगरी में आते हैं, तो आपको ये भुगतान नहीं करना पड़ेगा। लेकिन आपको इस दौरान इसका प्रमाण भी देना होगा।

✔︎  आवेदन करते समय अपना नाम, पता, ईमेल और कॉन्टैक्ट डीटेल्स ज़रूर भरें। साथ ही अपने शहर की जानकारी और आवेदन की तिथि डालनी ना भूलें।आप चाहें, तो ईमेल के ज़रिए अपना आवेदन भेज सकते हैं या फिर संबंधित विभाग में जाकर व्यक्तिगत तौर पर भी इसे जमा कर सकते हैं। 

✔︎  लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास आवेदन की एक फोटो कॉपी और जमा करने के बाद मिलने वाली रसीद ज़रूर हों।     

🔴  यदि आप डाक विभाग के जरिये आरटीआई भेज रहे हैं, तो आप चाहें तो सरकार द्वारा बनाए निर्धारित डाक विभागों में स्थित सूचना जन सहायक दफ्तर में इसे जमा कर सकते हैं। यहां डाक विभाग की जिम्मेंदारी होती है, कि वह संबंधित विभाग के संबंधित अधिकारी तक आपकी सूचना पहुंचाए। 

🔴  याद रखें आपकी आरटीआई को RTI एक्‍ट 2005 की धारा 6 (3) के अंतर्गत कोई भी लेने से इंकार नहीं कर सकता और उसे मांगी गई जानकारी देनी ही होगी। 

हां यदि किसी विभाग ने सूचना अधिकारी की नियुक्‍ति नहीं की है, तो आप अनुच्‍छेद 18 के अंतर्गत राज्‍य सूचना आयोग के पास शिकायत कर सकते हैं। ऐसे में संबंधित विभाग और अधिकारी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है।

🔴  याद रखें, कोई भी सूचना यदि किसी व्‍यक्‍ति की आजादी और स्‍वतंत्रता से संबंधित है, तो वह आपको 48 घंटे के भीतर मिल सकती है। 
..............................................................

Saturday, December 18, 2021

झांसा देकर किसान से ठगे 20 हजार रुपये

गोंडा। बालपुर छिटनापुर गांव के मजरे अहिरनपुरवा के रहने वाले एक किसान को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने 20 हजार रुपये ठग लिए। किसान की पत्नी ने बाला बेचकर जालसाज को रुपये दिए थे। इसके बाद जालसाज फरार हो गए । थाना कटरा बाजार क्षेत्र के छिटनापुर गांव के मजरे अहिरनपुरवा निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी शिवनरायन सिंह ने बताया कि गुरुवार को बिना नम्बर की बाइक से तीन लोग उसके घर आये। शिवनरायन के मुताबिक, तीनों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए कहा कि किसानों के लिए उनके पास कई योजना है जिसमें किसानों के खेत में ट्यूबवेल, खेत की बाउंड्रीवॉल, समतलीकरण कराने समेत कई योजना शामिल है। जिसमें किसान को पहले 70 हजार रुपये देने होंगे। किसानों का पंजीकरण कराने के बाद में 10 लाख की राशि से काम कराया जाएगा। शिवनरायन ने बताया कि उनके खेत में उन लोगों ने गड्ढे बनाने का काम शुरू कर दिया।
इसके बाद जालसाजों का एक साथी शिवनरायन को बैंक लेकर गया, लेकिन बैंक बंद था। जालसाजों ने छिटनापुर के टपरा में शिवनरायन को बंधक बना लिया और धमकाया कि खेत में काम शुरू हो गया है तो उसे पैसा देना होगा नहीं तो जेल भेजवा देंगे। शिवनरायन की पत्नी कमला देवी भी मौके पर पहुंच गई।
कमला कान में बाला पहने थी। तीनों कमला को बालपुर बाजार ले गये और कमला ने अपना बाला 20 हजार रुपये में बेचकर उन लोगों को रुपये दे दिए। पैसा हाथ लगते ही वे लोग भाग गये। शिवनरायन का परिवार अभी भी दहशत में है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बब्लू शुक्ल ने बताया कि शिवनरायन ने पुलिस में सूचना नहीं दी है।

Friday, December 17, 2021

जाली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख से ज्यादा के जाली नोट व जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट - अशोक सागर

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जाली नोटो के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। जिसमें थाना को0 नगर पुलिस को जाली नोट बनाने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
 अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम के मागदर्शन में आज दिनांक 17.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक को0 नगर मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर जाली नोट बनाने वाले गैंग के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रू0 1,02850/- के जाली नोट, रू0 15,000/- के असली नोट व जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना अर्जुन गोस्वामी है जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोट छापने का कारोबार किया करते थे तथा बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01. अर्जुन गोस्वामी पुत्र मनोहर नि0 कुम्हरौरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा।
02. विश्वनाथ सिंह पुत्र भगौती सिंह नि0 तुलसीपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
03. राममूरत सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर सिंह नि0 रामपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
04. शमशाद पुत्र अब्दुल रहमान नि0 ढोढेपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
05. ताज मोहम्मद पुत्र गफ्फार नि0 चन्द्रापुर पूरे सीट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोगः-
01.मु0अ0सं0-869/21, धारा (489क ख ग घ) व 34 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगीः-
01. 1,02850/- (एक लाख दो हजार आठ सौ पचास रूपये नकली नोट)
02. 15,000/- असली नोट।
03. जाली नोट बनाने के उपकरण।

गिरफ्तार कर्ता टीमः-
पंकज कुमार सिंह प्र0नि0 को0 नगर मय टीम।


Airtel: 5G आने से बदल जाएंगी दैनिक जीवन से जुड़ीं ये पांच चीजें, बचेगा समय और होगा तकनीकी विकास

इस साल की शुरुआत में ही  5G आने के घोषणा होते ही इसमें सबकी दिलचस्पी बढ़ गई। देश के बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 5जी लाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इनमें सबसे पहले एयरटेल देश के कई हिस्सों में एयरटेल 5G का सफल परीक्षण करने में कामयाब हुआ है। एयरटेल ने हाल ही में नोकिया के साथ मिलकर कोलकता के बाहरी इलाकों में देश के पहले  5G का  700 MHz  स्पेक्ट्रम बैंड पर सफल परीक्षण किया। हैदराबाद में किए गए एक परीक्षण में एयरटेल   ने  1800 MHz  बैंड में  4G  स्पेक्ट्रम पर  5जी  सेवाओं का लाइव टेलीकास्ट किया,  जिसमें पाया गया कि  एक जीबी फाइल को 30  सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है। भारत के ग्रामीण इलाकों में भी  5जी का परीक्षण किया गया, जिसमें शानदार नतीजे पाए गए। 5जी के आने से हमारी जिंदगी से जुड़े कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव आने की संभावना है। आइए 5जी के कारण हो सकने वाले ऐसे पांच बड़े बदलावों पर नजर डालते हैं।
1. व्यापार और उद्योग में तेज विकास
एयरटेल ने  5G के माध्यम से व्यापार और उद्योग को बेहतर बनाने के लिए बड़ी पहल की है। इसके तहत एयरटेल विश्व की बहुत सारी प्रौद्योगिकी संचालित और निर्माण करने वाली कंपनियों के साथ जुड़कर काम कर रहा है। यह अनोखी पहल असीमित संभावनाओं के लिए रास्ता खोलते हुए  बेहतर डिजिटल समाधानों के साथ  लोगों का जीवन समृद्ध बनाने और कंपनियों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करने में सक्षम है। एयरटेल अन्य बड़ी टेक कंपनियों जैसे इंटेल,  क्वालकॉम,  सिस्को,  एक्सेंचर, और एरिक्सन आदि के साथ भी साझेदारी कर रहा है। यह साझेदारी भारत को एक हाईपरकनेक्टेड दुनिया की ओर बढ़ाने में सहायक होगी।
2. कहीं से भी काम करना होगा अब और आसान
बदलते समय में वर्क फ्रॉम होम नियमित कार्यप्रणाली का हिस्सा बन चुका है। 5G इस हाइब्रिड कार्यप्रणाली को अधिक बेहतर व दक्ष बनाएगा। 5जी के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बेहतर प्रयोग संभव होगा और कई सामान्य दैनिक कार्यों को स्वचालित किया जा सकेगा। इससे लोग महत्वपूर्ण कार्यों में पूरी तरह से अपना ध्यान लगा पाएंगे और उनकी उत्पादकता में सुधार होगा।  5जी की तेज बैंडविथ के कारण वर्चुअल रियलिटी और तीव्रता का संयुक्त प्रभाव नजर आएगा। साथ ही, कर्मचारी भौतिक सीमाओं को पार करते हुए वैश्विक टीमों के साथ भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करने में सक्षम होंगे। थ्रीडी प्रेजेंटेशन और रियल-टाइम प्रतिक्रियाओं से कार्य उत्पादकता में जबरदस्त सुधार आएगा।
3. मनोरंजन होगा अधिक मनोरंजक और बेहतर 
5G की तेज इंटरनेट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की क्वालिटी को कई गुना बढ़ा देगी। इसके जरिए ग्राहक अपनी पसंदीदा फिल्म या शो को मिनटों में डाउनलोड कर सकेंगे या बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद उठा पाएंगे। साथ ही, 5जी की तेज स्पीड ऑनलाइन गेमिंग का परिदृश्य पूरी तरह से बदलने वाली है। यह उन गेम प्रेमियों के लिए एक ट्रीट की तरह होने वाला है, जो लाइव स्ट्रीमिंग पर क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म्स पर लेटेस्ट गेम्स खेलना पसंद करते हैं। यूजर्स 5जी से बिना हाईएंड डिवाइस के भी उच्चस्तरीय और बेहतरीन गेम्स का आनंद ले पाएंगे। एयरटेल  5G ने भारत के सफल गेमर्स मॉर्टल और मांबा के साथ लाइव क्लाउड गेमिंग प्रदर्शन के दौरान पहले ही दिखा दिया है कि यह नई टेक्नोलॉजी गेमिंग स्पेस के लिए क्या कर सकती है। इन दोनों गेमर्स ने  3500  मेगाहर्ट्ज उच्च क्षमता वाले स्पेक्ट्रम बैंड से जुड़े मिड सेगमेंट स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए  एक जीबीपीएस से अधिक की गति का नेट कनेक्शन महज  10  मिलीसेकंड के समय में ही अनुभव किया। दोनों गेमर्स ने एयरटेल  5G के नो लैग और लो लेटेंसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह क्रांति ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के नए रास्ते खोलने के साथ गेमर्स और डेवलपर्स के लिए समान रूप से अनगिनत अवसर पैदा करेगी। 
 
4. हेल्थकेयर में आएगा बदलाव
5G तकनीक आने के बाद से हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति आ सकती है। तेज और एचडी गुणवत्ता वाले वायरलेस नेटवर्क के कारण वियरेबल टूल्स और अन्य आधुनिक तकनीकों को प्रयोग में लाया जा सकेगा। इससे दूर बैठे डॉक्टर्स से भी आसानी से कनेक्ट कर परामर्श लिया जा सकेगा। यहां तक कि इन आधुनिक उपकरणों की मदद से रोबोटिक सर्जरी किया जाना भी संभव होगा। इससे आपातकालीन स्थितियों में भी मरीज को बचाया जा सकेगा और गंभीर बीमारियों की पहचान भी समय पर की जा सकेगी। 


5. स्मार्ट सिटी को मिलेगी मजबूती
5जी को पूर्ण रूप से अपनाने की बढ़ती संभावना के साथ स्मार्ट शहर आसानी से विकसित हो सकते हैं। साथ ही, एआई के उपयोग से ट्रैफिक कंट्रोल कर भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिल सकती है। 5जी यात्रा के साधनों को भी बेहतर बनाएगा। उदाहरण के लिए अभी लोगों आपको अपनी कैब के लिए इंतज़ार करना पड़ जाता है और कई बार वह सही लोकेशन तक पहुंच भी नहीं पाती। 5जी आते ही यह समस्या दूर हो सकती है। आपके बुलाते ही आपकी कैब जल्दी से सटीक लोकेशन पर पहुंच जाएगी।
 
ये सभी उदाहरण महज कुछ ऐसे लाभ हैं, जो हम लोगों को 5जी तकनीक अपनाने से नजर आ सकते हैं। अन्य क्षेत्रों में भी 5जी के माध्यम से बड़े परिवर्तनों की संभावना है। निश्चित रूप से 5जी  कई ऐसे दरवाजे खोलने वाला है, जो एक स्मार्ट,  कनेक्टेड और तकनीकी रूप से संचालित भविष्य बनाने में सहायक होगी। जिस तत्परता के साथ एयरटेल जैसे अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स लगातार 5जी को अलग-अलग परिस्थितियों में परख रहे हैं। अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब 5जी तकनीक हमारे स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के माध्यम से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को पूरी तरह बदल देगी।
रिपोर्ट - भारत टीवी न्यूज एजेंसी

रौब जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे का प्रदर्शन करने वाले 02 आरोपी अभियुक्त अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार


ब्यूरो रिपोर्ट - अशोक सागर 
 पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। 
अभियुक्त सुबोध शुक्ला व शुभम शुक्ला ने लोगो में रौब जमाने के उद्देश्य सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ अपना फोटो वायरल/प्रदर्शित किया था। जिसमें पर थाना को0 नगर द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त अभियुक्तों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. सुबोध शुक्ला पुत्र विजय प्रताप शुक्ला नि0 पोर्टरगंज पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. शुभम शुक्ला पुत्र हरिशंकर शुक्ला नि0 निहालपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-865/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-866/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 02 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस।

गिरफ्तार कर्ता-
01. उ0नि0 ऋषिकेशमणि त्रिपाठी मय टीम।
02. उ0नि0 अरूण कुमार मय टीम।

Sunday, December 12, 2021

स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, चार लाख का नुकसान

इटियाथोक - गोंडा। स्पेयर पार्ट्स की दुकान में शुक्रवार की देररात संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।थाना इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया झूमन के निवासी नसीर मिस्त्री ने बताया कि स्टेशन रोड पर बाइक स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। तभी दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख कर लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। तब तक दुकान के अंदर रखा मोटरसाइकिल का करीब चार लाख रुपये का स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गया। घटना की तहरीर थाने पर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगजनी की सूचना मिली है।
ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा 

Saturday, December 11, 2021

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी की राशि मात्र 16 घण्टे में हुई वापस



 पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधों से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। दिनांक 05.12.2021 को पीड़ित संतोष कुमार पुत्र श्री नन्द लाल ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में फ्रॉड कॉल पर paytm cash back के नाम पर रिमोट एक्सेस ऐप एनी डेस्क इनस्टॉल करवा कर खाते से रुपये 14997/-  निकाले जाने की शिकायत की थी । शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था जिस पर साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी कुल धनराशि रुपये 14997/- को सम्बंधित वॉलेट से संपर्क कर 16 घण्टे में पीड़ित के खाते में वापस कराया। धोखाधड़ी की रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा व साइबर सेल को बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैक डिटेल, एटीएम डिटेल शेयर न करें । साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या 155260 पर शिकायत दर्ज कराएँ।


Sunday, December 5, 2021

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत की गई तैयारियों के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक



 गोण्डा। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आज दिनांक 05-12-2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री उपेंद्र कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी कर आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र ने निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदान स्थल का भौतिक सत्यापन कर मैपिंग आदि कर लें, यदि कही कोई समस्या आती है तो समय रहते उसका निस्तारण कर लिया जाए। समस्त भूमि विवाद,आपसी रंजिश व अन्य छोटी से छोटी घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करें ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई बड़ी घटना न होने पाए। अभी तक जिनके शस्त्र जमा नही हुए है विशेष अभियान चलाकर सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र नियमानुसार जमा कराएं। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें। अवैध शराब/शस्त्र के विरुद्ध अभियान चलाकर बृहद स्तर पर कार्यवाही करें, चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए इसलिए सभी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सूचनाओं को तत्काल अटेंड करे, चुनाव में अराजकता फैलाने वालो पर नजर रखें तथा सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करे जिससे आगामी चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके । प्रत्येक थाने पर चुनाव के दृष्टिगत नोडल प्रभारी बनाने व सभी थानों पर महिला हेल्पडेस्क पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं हेल्पडेस्क के सुचारू रूप से संचालन, आगंतुकों के रिकॉर्ड का रखरखाव कराने के निर्देश दिए। गोष्ठी में बताया की खनन माफियाओ के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करें और जितने भी गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी कराई जाए। सभी थाना प्रभारियों को चुनाव के दौरान आने वाले सुरक्षा बल के रुकने हेतु चिन्हित स्थानों व मतदान स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने व व्यवस्थाओं का मानक के अनुरूप प्रबंध करने और फोर्स के डिप्लॉयमेंट के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यह भी बताया की पोलिंग बूथ पर महिला आरक्षियों की भी ड्यूटी लगाए। मीटिंग में महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए एनबीडब्ल्यू के तामिला कराने व पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व के मुकदमो व घटनाओं के आधार पर निरोधात्मक (गुंडा) आदि कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट - अशोक सागर

डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मिलेगा पीड़िता को न्याय

गोंडा। शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद की चारों तहसीलों में हुआ। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मनकापुर में हुआ। अध्यक्षता डीएम ने की। एसपी सहित अन्य सभी अधिकारी इसमें शामिल हुए।समाधान दिवस में शनिवार को डीएम व एसपी की उपस्थिति में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र एक पीड़ित महिला अपने बेटे को लेकर पहुंची। उसने सभी के सामने एक पूर्व प्रधान पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा उसके साथ जबर्दस्ती की गई और उसके अब एक बेटा भी है, लेकिन पूर्व प्रधान ने उसे भगा दिया है। इस पर डीएम ने पूर्व प्रधान पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने तथा बगल में बैठे एसपी से बेटे का डीएनए टेस्ट कराने को कहा।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने एसएचओ मनकापुर को तत्काल एफआईआर दर्ज करने तथा बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने बताया डीएनए रिपोर्ट आने के बाद यदि बच्चा पूर्व प्रधान का ही निकलता है तो उसे नियमानुसार प्रापर्टी में हक दिलाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का परित्याग उसके पति द्वारा कर दिया गया था। उसके बाद पीड़िता पूर्व प्रधान के साथ रहने लगी और एक बेटे को जन्म दिया। परंतु अब पूर्व प्रधान द्वारा भी उसका परित्याग कर दिया गया है उसे संपत्ति में हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है।
राजदेव बक्श सिंह निवासी शुकुलपुर कोट खास थाना खोड़ारे ने बताया कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया। स्थानीय पुलिस मदद नहीं कर रही है। डीएम ने एसओ खोड़ारे को न्यायालय के आदेश का पालन न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने व अवैध कब्जा हटवाकर 15 दिनों के अन्दर रिपोर्ट देने व विपक्षियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
ग्राम भवाजिदपुर थाना मनकापुर निवासिनी इलायची ने बताया कि वह पिछले आठ वर्षों से अपना नाम खतौनी में दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर लगा रही हैं, परन्तु उसका नाम खतौनी में दर्ज नहीं किया गया। मौके पर ही डीएम ने महिला का नाम खतौनी में दर्ज करवाया और उसकी नकल उसे दिलाई।संपूर्ण समाधान दिवस में आम लोगों की शिकायत सुनने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रतिदिन तीन गो आश्रय केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश डीएम ने दिया। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि वह एडीओ कृषि, एडीओ पंचायत के साथ मिलकर जूट के बोरे उपलब्ध कराएं जिससे गोवंशों को ठंड से बचाया जा सके।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आरएस केसरी, एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती, प्रभारी बीडीओ/प्रशिक्षु एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, सीओ मनकापुर, तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में सुबह डीएम मार्कडेय शाही व एसपी संतोष कुमार मिश्र के पहुंचने पर तहसील व ब्लाक के अधिकारियों ने अनोखे तरीके से डीएम एसपी का स्वागत किया। जन सुनवाई सभागार के सामने सुंदर सी रंगोली सजाई गई थी। अधिकारियों के लिए बुके भेज करने का इंतजाम किया गया था। दीप प्रज्ज्वलन की व्यवस्था की गई थी। पहली बार इस तरह का स्वागत देख अधिकारी भी हर्षित नजर आए। यह सब व्यवस्था एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती, तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा, सीडीपीओ सुशील कुमार सिंह, सुपरवाइजर सुनीता सिंह, निशि द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता सिंह आदि ने किया। इस दौरान आंगनबाड़ी की तमाम महिलाएं भी शामिल हुईं।
रिपोर्ट - अशोक सागर