सोमवार को दोपहर मे बारिश होते ही जिला अस्पताल तालाब बन गया। जिससे मरीजों को जांच के बाद क्षेत्रीय निदान केंद्र से मुख्य इमारत में स्ट्रेचर व ह्वील चेयर से लाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
Monday, May 31, 2021
गोंडा बारिश में जिला अस्पताल बना तालाब
सोमवार को दोपहर मे बारिश होते ही जिला अस्पताल तालाब बन गया। जिससे मरीजों को जांच के बाद क्षेत्रीय निदान केंद्र से मुख्य इमारत में स्ट्रेचर व ह्वील चेयर से लाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
Friday, May 28, 2021
30वीं वाहिनी पीएसी में भव्य दीक्षांत परेड समारोह का हुआ आयोजन
मथुरा में SSP ऑफिस के बाहर रेप पीड़िता ने की खुद जलाने की कोशिश, आरोपी पर नहीं हो रही कार्रवाई
मथुरा में रेप के मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अभी तक कार्रवाई न होने से नाराज पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डाल आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल पीड़िता को कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बाद में पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।
विदित हो विगत दिनों थाना हाईवे में एक पीड़िता ने नामजद के खिलाफ दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इसे देख वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ कर बचाया। पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता से बातचीत की।
पीड़िता का आरोप है कि हाईवे पुलिस ने उसके मुकदमे के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बाद में पीड़िता ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने बरगला दिया था। वह कार्रवाई चाहती है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर मेडिकल करा दिया है। प्रकरण की निष्पक्ष जांच के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट - राजेश कुमार
गोण्डा-बारिश के चलते दिन भर आती-जाती रही बिजली
गोण्डा।
सुबह बारिश के शुरु होते ही शुक्रवार को बिजली ने भी अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया। जैसे-जैसे बारिश धीमी होती तो बिजली आ जाती और तेज होती तो गुल हो जाती। यह सिलसिला पूरे दिन बारिश के साथ-साथ चलता रहा है। न बारिश रुकी और न ही कटौती। इससे शहरी तो कम , ग्रामीण फीडर अधिक प्रभावित हुए। खास कि फीडरों पर हुई दुश्वारियों को सुधारने में कई तरह की दिक्कतें आई। कर्मियों का कहना है कि जैसे ही बारिश कम होने पर दुश्वारियों के निस्तारण के लिए निकलते बारिश तेज हो जाती और उन्हें वापस आना पड़ता या फिर रास्ते में रुककर बारिश थमने का इंतजार करना होता।
इससे कामकाज प्रभावित होने के साथ बार-बार बिजली की आवाजाही से घरेलू बिजली संयत्रों में खराबी होने की आशंका बनी रही। अधिकांश ग्रामीण फीडर तो बंद कर दिए गए। उपकेन्द्र कर्मियों का कहना है कि कहीं इन्सुलेटर में खराबी आई तो कहीं तार वृक्षों की डाल से टकराकर शार्ट कर दे रहे थे। ऐसे में लाइन खुद से ही ट्रिप हो जाती है। वहीं दिनभर बारिश के चलते गैंगमैनों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया । हालांकि उपखंड अधिकारी अनूप कुमार का कहना है कि समय से वृक्षों की कटान-छटान कराई जा चुकी है इसके बावजूद उनकी डालें तारों से टकराकर ट्रिपिंग की समस्याएं बढ़ा रहीं, जिसे जल्द सुधार कराया गया।
ब्यूरो चीफ गोण्डा - अशोक सागर
गोण्डा - 25,000/- का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
गोण्डा - नकली कृषि बीजो की पैकिंग कर उन्नत किस्म के बीज बताकर बिक्री वाले गिरोह का पर्दाफाश
गोण्डा छेडछाड करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Thursday, May 27, 2021
गोंडा बुद्ध पूर्णिमा पर कई कार्यक्रम आयोजित
गोण्डा । विश्व के प्रथम प्रखर मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक तथागत बुद्ध को याद किया गया। बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। मास के संगठक एके नंद ने बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि विश्व की दुखी मानवता को दुखमुक्त करने के लिए ही उन जैसे महात्मा का अवतरण इस पृथ्वी पर हुआ था।
ब्यूरो चीफ गोंडा - अशोक सागर
Saturday, May 22, 2021
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा
Friday, May 21, 2021
गोण्डा पीएम केयर्स फंड से आक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति
इसके अलावा जिलाधिकारी के प्रयास से सीएचसी काजीदेवर में वेब ग्रुप/ धनौरा शुगर मिल द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जाने के लिए सहमति दी गई जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही काजीदेवर में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का काम चालू हो जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए शासन को संदर्भित कर दिया गया है तथा जल्द ही जिले में 12 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा।
पप्पू सिंह परास जी का आकस्मिक निधन
Thursday, May 20, 2021
गोंडा को 30.32 करोड़ बजट का सौगात
इसके बावजूद कोरोना काल के चलते जिला पंचायत के अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों का चुनाव न हो पाने और नवनिर्वाचित प्रधानों का शपथ ग्रहण फिलहाल टाले जाने से पंचायतों के गठन की कार्रवाई भी बीच में अटकी है।
Tuesday, May 18, 2021
ताउते तूफान: आज राजस्थान और दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
Monday, May 17, 2021
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया में वैक्सीनेशन का फीता काटकर विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने किया शुभारंभ
इस दौरान विधायक जी ने अनुरोध किया की 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक अपना रेजिस्ट्रेशन कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर, थानाध्यक्ष छपिया, थानाध्यक्ष खोडारे, डा0 तरुण मौर्य सोहरथ वर्मा.डॉ0 ए.के.सिंह बनारसी गुप्ता. राम तीरथ.विक्रम.रघुनंदन पाडेय. शिवकुमार दीपक.बब्लू वर्मा. उपस्थित रहे।
मार्केट में आ गयी कोरोना की दवा, रक्षा मंत्री और डॉ हर्षवर्धन ने 2-DG दवा को लॉन्च किया
इस दौरान डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि यह दवा न केवल भारत के लिए बल्कि मुझे आशा है कि यह आने वाले दिनों में विश्व स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम करेगा. मैं डीआरडीओ और उसके वैज्ञानिकों को धन्यवाद और बधाई देता हूं.
हमने देखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डीआरडीओ ने भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि भारत के ड्रग कंट्रोलर ने इस महीने की शुरुआत में 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. इस दवा को मध्यम और गंभीर लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए उपयोग किया जाना है।
Sunday, May 16, 2021
गोण्डा-दो पक्षों में हुआ मारपीट, एक दर्जन घायल
विरोधियों को फंसाने के लिए साथियों संग मिलकर खुद पर कराया था जानलेवा हमला
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवकुमार पासवान निवासी रैकवारपुरवा अकौनी थाना उमरीबेगमगंज ने थाना उमरीबेगमगंज पर सूचना दी कि वह रात में अपने घर पर सो रहा था, पेशाब करने के लिए उठा तो गांव के अशोक मिश्रा उर्फ टेनू, प्रदीप तिवारी व नन्कू पासवान ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गोली मार दी। एसपी ने बताया कि पड़ताल के दौरान घटना संदिग्ध लगी।
बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 2019 में शिवकुुमार दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज गया था जिसका मुकदमा राम आशीष पासवान की पत्नी द्वारा लिखाया गया था जिसकी पैरवी अशोक मिश्रा व प्रदीप तिवारी कर रहे थे तथा नन्कू पासवान से तालाब के पट्टे का विवाद था उसी द्वेष भावना के कारण उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने के इरादे से शिवकुमार ने अपने साथी छोटू उर्फ शैलेन्द्र, दयाराम, मगनू, प्रदीप सत्यप्रकाश तथा प्रकाश सिंह के साथ मिलकर प्रकाश सिंह कोटेदार के घर पर इसकी साजिश रची।
Friday, May 14, 2021
अब गांवों में भी कहर ढा रहा है कोरोना, सौ से अधिक की हुई मौत
यह अलग बात है कि स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों को इलाज की समुचित व्यवस्था मुहैया नहीं करा पा रहा। इसके कारण बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के चलते ही अब तक जिले में 168 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें गांव क्षेत्रों में सौ से अधिक मौत हुई है।
वर्तमान में 1439 एक्टिव कोरोना मरीजों में से भी सिर्फ 151 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं, बाकी होम आइसोलेशन में रहकर ही इलाज करा रहे हैं। गांवों में सतर्कता बरतने को लेकर भी आम लोग कोताही बरत रहे हैं। सहालग के इस सीजन में शादी विवाह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने तक पालन नाममात्र को दिखावे के लिए हो रहा है।
चकरौत गांव में एक ही परिवार के पांच व आसपास के गांवों में एक सप्ताह से करीब नौ लोगों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में झांकने तक नही पहुंची। प्रशासन इन मौतों की खबर से बेखबर बना हुआ है। मौतों के 16 दिन बाद गांव सहित पीड़ित परिवार के घर का सैनिटाइजेशन कराया गया।
उसके बाद उनकी 75 वर्षीय मां सरला श्रीवास्तव पत्नी मोतीलाल श्रीवास्तव की मौत हुई। इसी सप्ताह में उनके 46 वर्षीय भाई अश्वनी श्रीवास्तव पुत्र मोतीलाल श्रीवास्तव की मौत हुई। यह क्रम जारी रहा उसके बाद 45 वर्षीय उषा श्रीवास्तव पत्नी अश्वनी की भी मौत हो गई।
सबसे बड़ा दुख का पहाड़ तब टूटा जब अश्वनी का जवान 22 वर्षीय बेटा सौरभ श्रीवास्तव की मौत हो गई। एक सप्ताह के भीतर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से गांव में हफ्तों तक मातमी सन्नाटा पसरा रहा। आज भी उस दहशत से गांव में लोग सहमे हुए हैं। इसी गांव में सरिता 45 वर्ष पत्नी कृष्ण लाल तथा गांव की सीमा पर ग्राम बाबुरास पांडेपुरवा निवासी श्रीनाथ शुक्ल 60 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद की कोरोना से मौत हुई है।
पाण्डेयचौरा के रहने वाले 22 वर्षीय मनीष सिंह पुत्र मदन सिंह की मौत हो गई। तो वहीं गुरसडी के 21 वर्षीय सुभम पुत्र दयाराम गोस्वामी की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मजेदार पहलू यह है कि इतनी मौतों ने बाद प्रशासन अनजान बना रहा। मौतों की खबर छपने के बाद भी इस गांव को कंटेन्मेंट जोन नही घोषित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक लापरवाही का एक नमूना करनैलगंज नगर के भैरवनाथ पुरवा में भी देखने को मिला। जहां एक ही परिवार के दो अलग-अलग घरों में 5 लोगों की 3 दिनों में मौत हुई। यहां के सभासद मोहम्मद साबिर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कई बार सूचना दी गई।
मगर कोई भी टीम मोहल्ले तक नहीं पहुंची। उनका कहना है कि 3 दिनों में 5 लोगों की लाशें निकलने से पूरे मोहल्ले में दहशत का आलम रहा है। 12 दिनों में एक मोहल्ले से 12 लोगों की मौत हुई है।
जिस पर केवल नगर पालिका परिषद द्वारा प्रभावित घरों एवं मोहल्लों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि भैरवनाथ पुरवा व बालकराम पुरवा एक ही वार्ड है।
मोहल्ले में निजामुद्दीन व समसुद्दीन पुत्र अब्दुल रऊफ, अब्दुल रऊफ पुत्र अब्दुल बारी के 3 दिनों में मौत हुई। इसके अलावा कय्यूम पुत्र अयूब, जैतून पत्नी अयूब इनकी भी मौत इसी तीन दिनों में हुई। यह दोनों परिवार अगल-बगल घरों में रहते थे। इसके अलावा इस मोहल्ले में 12 दिनों में 12 लोगों की मौत हुई है।
Thursday, May 13, 2021
कोरोना संक्रमित शिक्षक समेत छह की मौत, 93 नए संक्रमित
कोरोना संक्रमण के नए मामले में आंशिक गिरावट जरूर दर्ज हुई है, लेकिन इससे बहुत राहत नहीं मिली। कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। लॉकडाउन के पहले जहां हर रोज 200 से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे थे वहीं इस सप्ताह में प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 93 तक पहुंच गई है।
-कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लगाए गए लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिख रहा है। इस दौरान नए कोरोना मरीजों की संख्या में जहां कुछ हद तक गिरावट आई है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
इस सप्ताह में नए संक्रमितों का लगातार नीचे आ रहा ग्राफ कुछ राहत दे रहा है। लॉकडाउन के पहले हर रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमण के नए मामलें दो सौ के पार रहती थी। लेकिन इस सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 93 तक आ गई है। लेकिन करीब महीने भर से चला आ रहा कोरोना से मरने वालों की सिलसिला नही थम रहा है।
शुकुलपुरवा में बीते 15 दिन के भीतर 17 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसकी सूचना ग्राम वासियों ने स्वास्थ्य विभाग को देते हुए जांच व सैनिटाइजेशन कराए जाने की मांग की थी। गुरुवार को एसीएमओ एवी सिंह व अधीक्षक डॉ. जेपी शुक्ला टीम के साथ गाव पहुंचे।
-कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हो रहे टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत तो एक मई से ही होनी थी लेकिन वैक्सीन न उपलब्ध हो पाने टीकाकरण शुरु नही हो सका। तीसरे चरण में 18 साल से 45 साल के लोगों का टीकाकरण किया जाना है।
एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि 18 प्लस वालों के टीकाकरण की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण शुुरू कर दिया जाएगा। यदि 14 मई तक जिले में वैक्सीन आ जायेगी तो 15 मई से टीकाकरण शुरू कर दिया। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
08 माह पूर्व गुमशुदा बालक को खरगूपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द
ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराए नहीं, इन घरेलू उपायों से तुरंत बीपी होगा कंट्रोल
हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) क्या है? (What is High Blood Pressure?)
जब आपके खाने-पीने में असंतुलन हो जाता है और और शरीर में फैट और वसा की मात्रा बढ़ जाती है तो हाई बीपी होने के आसार भी बढ़ जाते हैं।
हाई बीपी के कारण (High Blood Pressure Causes in Hindi)
जैसा कि हमने बताया कि हाई ब्लड प्रेशर असंतुलित खाने से होता है, इसके अलावा उन लोगों को भी हाई बीपी हो जाता है जो व्यायाम, खेल-कूद और कोई भी फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं, उन्हें हाई बीपी की समस्या होती है। इसके अलावा शुगर या दिल के मरीजों को भी हाई बीपी की समस्या हो जाती है। ज्यादा नमकीन चीजें खाने, या जंक फूड जैसे कि पिज्जा, बर्गर, मोमोज और नूडल्स आदि खाने से भी बीपी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा धूम्रपान और शराब के सेवन से भी बीपी बढ़ सकता है। टेंशन लेने से भी बीपी बढ़ जाता है।
हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हृदय से जुड़े रोग, और गुर्दे से जुड़े रोग की समस्या हो सकती है इसके अलावा आंखें खराब होने का भी खतरा होता है। हाई बीपी से बचने के क्या उपाया हैं और उसके लक्षण क्या हैं आइए जानते हैं।
हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण (Symptoms of High Blood Pressure)
सिर दर्द
थकान
गुस्सा और चिड़चिड़ापन
तनाव
सीने में दर्द
सांस लेने में परेशानी
घबराहट
पैर सुन्न होना
कमजोरी
धुंधला दिखना
उच्च रक्तचाप से बचाव (How to Prevent High Blood Pressure in Hindi?)
- सबसे पहले तो खाने पर नियंत्रण रखें, घर का बना खाना खाएं, बाहर का पैक्ड फूड और जंक फूड खाने से बचें।
- वेट पर कंट्रोल करें, अगर आपका वजन बढ़ा है तो हाई बीपी हो सकता है।
- हर दिन आधे घंटे कम से कम व्यायाम करें, खासकर योग करें।
- साबुत अनाज, फल, सब्जियां, दूध और कम फैट वाले भोजन खाएं, इससे बीपी कम होता है।
- डाइट में मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम लें।
- दाल, सोयाबीन, प्याज, लहसुन आदि खाने में शामिल करें।
- हर दिन 4-5 अखरोट और 5-6 बादाम खाएं।
- सेब, अमरूद, संतरे, अनार, केला अनानास, पपीता, मौसंबी आदि फल खाएं।
- हर रोज सुबह उठकर खाली पेट 2 लहसुन खाएं।
- नींबू पानी, नारियल पानी, सोया, अलसी और काले चने का सेवन करें।
- खूब पानी पिएं।
- सलाद खाने के साथ शामिल करें, इसमें आप प्याज, मूली, टमाटर, गाजर, खीरा, पत्ता गोभी आदि।
हाई बीपी में किन चीजों से करना चाहिए परहेज
- नमक कम खाएं
- कॉफी और चाय का सेवन कम से कम करें।
- डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ, नमकीन, बिस्किट, चिप्स या कोई भी पैक्ड फूड ना खाएं।
- स्मोकिंग और शराब से दूर रहें।
- पिज्जा, बर्गर आदि ना खाएं।
- खाना खाते समय अपने भोजन में नमक ऊपर से ना डालें, सलाद में भी नमक ना डालें।
- चटनी, आचार, अजीनोमोटो और सॉस से दूरी बनाकर रखें।
- कम फैट वाला खाना खाएं, जैसे पूरियां, पराठों से दूरी बनाकर रखें।
- सोते वक्त बीपी कम होता है इसलिए नींद पूरी लें।
- गुस्से से दूर रहिए, कोशिश करिए की तनाव भरे माहौल से दूर रहें। इसके लिए आप मेडिटेशन और योग का सहारा भी ले सकते हैं।
बीपी कम करने के घरेलू उपाय (High blood pressure home remedies)
उच्च रक्तचाप से राहत पाने के लिए लोग पहले घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। चलिये जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन-से घरेलू उपाय हैं जो उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायता करते हैं-
- एक चम्मच काली मिर्च पाउडर को गुनगुने पानी में घोल लें, और ये पानी दो-दो घंटे में पीते रहें।
- उच्च रक्तचाप के नियंत्रण में तरबूज काफी लाभदायक है। तरबूज के बीज का सेवन करें।
- हाई ब्लड प्रेशर के मरीज अगर नंगे पांव हरी घास पर 10-15 मिनट चलें तो उनका बीपी नॉर्मल हो जाता है।
- पालक और गाजर का जूस पीने से भी बीपी कंट्रोल में रहता है।
- मेथीदाना पाउडर सुबह-शाम पानी के साथ लेने पर बीपी कंट्रोल होता है।
- अनार और टमाटर का जूस पीने से भी बीपी नियंत्रित होता है।
- चुकंदर और मूली को छीलकर इसका जूस बनाकर पिएं, इससे भी बीपी कंट्रोल होता है।
- करेला और सहजन की सब्जी खाएं, इससे हाई बीपी कंट्रोल में रहता है।
- सुबह खाली पेट लहसुन खाएं।
- आंवले के रस में शहद मिलाकर सुबह शाम लें।
- यह उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है। इससे हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण ठीक होते हैं।
- जब बीपी बढ़ा हो तो एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़कर तीन-तीन घंटे के अंतर पर पिएं।
- पाँच तुलसी के पत्ती और दो नीम की पत्तियों को पीस लें। इसे एक गिलास पानी में घोल लें और सुबह खाली पेट पिएं।
कब जाएं डॉक्टर के पास?
अगर आपका बीपी 140 से ऊपर है और सीने में दर्द और भारीपन महसूस हो और सांस लेने में परेशानी हो। सिर दर्द हो और धुंधला दिखाई दे और कमजोरी फील हो तो बिना देर किए डॉक्टर से कंसल्ट करें। क्योंकि ये कभी भी घातक स्थिति में पहुंच सकता है।
ब्यूरो संवाददाता - अशोक सागर
!!B.9 TV NEWS!!
Sunday, May 9, 2021
गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र चुनावी रंजिश को लेकर पोर्टर गंज ग्राम पथवलिया में चली गोली
पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा के निर्देश पर सभी थाना अध्यक्ष पैदल गस्त पर कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए
सब्जी मंडी का समय किया गया निर्धारित, जानिए समय औऱ नियम।।
गोण्डा ! जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने कोरोना के रोकथाम हेतु जनपद में स्थित समस्त नवीन फल एवं सब्जी मण्डी, गोण्डा में क्रय-विक्रय हेतु सब्जी मण्डी खोलने का समय प्रात: 05.00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक तथा फल मण्डी खोलने का समय सायं 03:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक निर्धारित किया है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में मण्डी में क्रय-विक्रय हेतु उपस्थित समस्त व्यापारी एवं मण्डी परिसर में प्रवेश करने वाले अन्य व्यक्ति, मास्क एवं ग्लब्स तथा सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे । मण्डी परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क और ग्लब्स के प्रवेश नहीं करेगा तथा परिसर के अन्दर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करेगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय।
ब्यूरो चीफ गोंडा - अशोक सागर !!B.9 TV NEWS!!
Saturday, May 8, 2021
गोण्डा - डॉ. अशोक कुमार ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद अपनाने की कही बात
गोण्डा । क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया है कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हमारे घर में व आसपास आयुर्वेद में बहुत ही कारगर वस्तुएं व दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने कहा की दैनिक उपयोग की बहुत सारी चीजें जिन्हें और रोजमर्रा में अपने भोजन में शामिल करके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संकट के दौरान शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तमाम ऐसी चीजें हैं जिनका उपयोग करके लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने औषधियों व उपयोगी वस्तुओं के बारे बताया कि ब्राह्मी दिमाग के लिए, अर्जुन हृदय के लिए,अश्वगंधा ताकत के लिए, शतावरी ताकत के लिए।
गिलोय रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए, मुलेठी गले के लिए, अदरक पाचन के लिए, नारियल तेल पाचन क्रिया के लिए), चुकंदर अग्नाशय इंसुलिन नियंत्रण के लिए), कद्दू आंत के लिए, गाजर आंख के लिए, तुलसी वातावरण शुद्धि के लिए ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए, टमाटर पौरुष ग्रंथि के लिए, अनार खून बढ़ाने के लिए, पानी रक्त के लिए, अंगूर फेफड़े के लिए श्वसन तंत्र को मजबूत करता है।
ब्यूरो चीफ - अशोक सागर
'''B.9 TV NEWS'''
पंचायत चुनाव में हारने पर पूर्व प्रधान ने JCB से खुदवा डाली सड़क, ग्रामीणों ने की शिकायत
पंचायत चुनाव में हारने की खीज़ से पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों और मंदिर जाने वाले चकमार्ग को जेसीबी से खुदवा डाला,पूर्व प्रधान की दबंगई से ग्रामीण दहशत में है। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। तहसील अधिकारी चुनाव और कोरोना का हवाला देकर जांच की बात कह रहे है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पंचायत चुनाव में हार का सामना करने पर अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सुबेहा थाना क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान ने अपना गुसा सड़क खुदवा कर निकला है। दरअसल ये सड़क पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल में ग्रामवासियों के लिए बनवाई थी, लेकिन चुनाव परिणाम आने पर हार बर्दास्त न कर सका और समर्थकों के साथ मिल कर जेसीबी से पूरी सड़क खुदवा डाली।
सड़क खोदने से आश्चर्यचकित ग्रामीणों ने इसका विरोध कर अफ़सरों से शिकायत की है। गांव के पूर्व प्रधान कृपा शंकर तिवारी ने बताया कि मौजूदा सम्पन्न हुए चुनाव में दीपक तिवारी तीसरे नम्बर नंबर पर आए। जिस पर इस गांव से कम वोट मिलने पर अपने 50 गुंडों और जेसीबी के साथ अहिरन सरैयां गांव पहुंचे और वर्षों पुरानी बनी सड़क खुदवा डाली।
ग्रामीण बोले-8 साल पहले बना था सड़क
वही गांव के निवासी रामविलाश ने बताया कि इस बार चुनाव में साइना गांव के निवासी रामबाबू शुक्ल प्रधान हुए हैं और दीपक तीसरे नंबर पर आने का बदला लेने के लिए 8 वर्ष पूर्व बने रास्ते को जेसीबी से खुदवा डाला हम सभी गांव वासियों ने तहसील में शिकायत की है। फिलहाल तहसील के अधिकारियों ने चुनाव व्यस्तता का हवाला देकर मामले की अभिज्ञनता जताई है शिकायत आने के बाद जांच कराने की बात कर रहे है।
-
गोण्डा (चंदवतपुर) - आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के तरफ से आये जादूगर ने बैंक की शाखा चंदवतपुर में अपन...